ETV Bharat / city

दिल्ली दंगे की दूसरी बरसी: रेहड़ी पटरी वालाें काे अभी भी है मुआवजे का इंतजार

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 10:57 PM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को आज दो साल पूरे हो गए हैं. 24 एवं 25 फरवरी 2020 को हुए इन दंगों में 53 लोगों की हत्या हुई थी जबकि 581 लोग अलग-अलग जगहों पर घायल हुए थे. इस दाैरान कई दुकानाें काे भी नुकसान पहुंचाया गया था. सरकार ने इनके लिए मुआवजे का ऐलान किया था.

दिल्ली दंगा
दिल्ली दंगा

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को आज दो वर्ष बीत गए हैं. दंगे में रेहड़ी पटरी वालाें काे काफी नुकसान हुआ था. दिल्ली सरकार ने दंगा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजा का ऐलान किया था, लेकिन आज दंगे के दो साल बाद भी कई पीड़ित हैं जिन्हें मुआवजे का इंतजार है.

फरवरी 2020 में दंगाइयों ने घरों, दुकानों, पेट्रोल पंप, पार्किंग से लेकर रेहड़ी पटरी वालों की दुकानों तक को जला दिया था. इन पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली सरकार ने मुआवजे का एलान किया था. भजनपुरा चौक पर मजार के पास फूल बेच कर जीवन बसर करने वाले लोगों की रेहड़ी पटरी को भी दंगाइयों ने नहीं बख्शा था. उसमें आग लगा दी थी.

रेहड़ी पटरी वालाें काे मुआवजे का इंतजार.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली दंगाः दो साल बाद भी पुलिस की जांच जारी, 1900 से ज्यादा हो चुके हैं गिरफ्तार


पीड़ित रेहड़ी पटरी वालों ने बताया कि वह लोग फूल बेच के परिवार का लालन पालन करते हैं. दंगे में दंगाइयों ने उनके रेहड़ी पटरी में आग लगा दी थी. लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला. मुआवजे के लिए आवेदन दिया था, सर्वे भी हुआ लेकिन अबतक मुआवजा नहीं मिल पाया है. पीड़ित ने बताया कि दाे साल से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


Last Updated :Feb 24, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.