ETV Bharat / city

वायु प्रदूषण को लेकर एक्शन में एसडीएमसी

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 10:23 PM IST

दिल्ली में लगातार बढ़ रही प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.खुले में कूड़ा जलाने वाले लोगों और कोयले के साथ लकड़ी से जलने वाले तंदूरो का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ एक्शन लेकर कार्रवाई की जा रही है.

लकड़ी से जलने वाले तंदूरो का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती
लकड़ी से जलने वाले तंदूरो का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती

नई दिल्ली: वायु प्रदूषण के बढ़ते(rising level of air pollution) स्तर पर लगाम लगाने को लेकर लगातार दक्षिण दिल्ली नगर निगम सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी बीच निगम ने राजधानी दिल्ली में बड़े स्तर पर लकड़ी और कोयले से चलने वाले तंदूर जलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात की है. निगम की जारी जानकारी के अनुसार अब तक 208 तंदूरो को निगम ने तोड़ा है. वहीं 152 को एलपीजी में परिवर्तित भी करवाया है. निगम अपने पूरे क्षेत्र के अंदर खुले में कूड़ा जलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ वॉटर स्प्रिंकलर और जेट स्पेयर की सहायता से पानी का छिड़काव भी करवा रही है.

राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रही प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. खुले में कूड़ा जलाने वाले लोगों और कोयले के साथ लकड़ी से जलने वाले तंदूरो का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ एक्शन लेकर कार्रवाई की जा रही है और चालान किए जा रहे हैं. एसडीएमसी के नेता सदन इंद्रजीत सेहरावत ने बातचीत के दौरान बताया कि लकड़ी व कोयले से चलने वाले पारंपरिक तंदूरो को लेकर निगम लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. निगम ने अपने चारो जोन के अंदर 208 तंदूरो को जहां ध्वस्त कर दिया है. वहीं 152 तंदूरो को एलपीजी में कन्वर्ट कराया गया है.

लकड़ी से जलने वाले तंदूरो का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती

एसडीएमसी के सेंट्रल जोन में 68, साउथ जोन में 80, वेस्ट जोन में 40 व नजफगढ़ जोन में 20 तंदूरो को निगम ने ध्वस्त किया है. जबकि इसी क्रम में सेंट्रल जोन में 55, साउथ जोन में 19, वेस्ट जोन में 55 व नजफगढ़ क्षेत्र में 23 तंदूर को एलपीजी में परिवर्तित करवाया गया है. लोगों को लगातार इस कड़ी में जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं : दिल्ली में बिजली चोरी मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत का आयोजन


वर्तमान समय में दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक भयावह समस्या बन चुकी है. जिससे निपटने के लिए लगातार एसडीएमसी जरूरी कदम उठा रही हैं. वायु प्रदूषण के ऊपर लगाम लगाने के लिए निगम प्रतिबंध है लेकिन दिल्ली सरकार के द्वारा निगमों को किसी प्रकार का सहयोग वर्तमान समय में नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली के अंदर प्रदूषण को लेकर हालात ज्यादा भयावह हुए हैं.

नेता सदन ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली के अंदर बड़ी संख्या में चल रहे रेस्टोरेंट, बैंकट हॉल, ढाबों में चल रहे तंदूर भी प्रदूषण के लिए कुछ हद तक जिम्मेदार हैं. जिन्हें निगम ने एलपीजी में परिवर्तित कराने को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया है और इसके लिए लोगों को समझाया भी जा रहा है. साथ ही साथ बड़ी संख्या में कार्रवाई भी की जा रही है. निगम ने लगातार अपने क्षेत्र में जगह-जगह वाटर स्प्रिंकलर और जेट स्पेयर की सहायता से पानी का छिड़काव भी करवाया जा रहा है जो निरंतर जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.