ETV Bharat / city

Schools rankings : देश के सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलों में हैं दिल्ली के 5 स्कूल, सीएम ने शिक्षा विभाग को दी बधाई

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 12:32 PM IST

देश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग में दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय को पहला स्थान मिला है. देश के सर्वश्रेष्ठ 10 सरकारी स्कूलों में दिल्ली के 5 स्कूल शामिल (5 schools in Delhi among best 10) हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर खुशी जताते हुए अपने शिक्षा विभाग को बधाई (congratulates education department) दी है.

Schools rankings : देश के सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलों में हैं दिल्ली के 5 स्कूल
Schools rankings : देश के सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलों में हैं दिल्ली के 5 स्कूल

नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय को देश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है. खास बात यह है कि साल 2021 में जारी हुई स्कूल की रैंकिंग में भी यह स्कूल पहले स्थान पर रहा था. इस साल की रैंकिंग में एक बार फिर इस स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया है. यहां बताते चलें कि इस स्कूल के बाद दूसरे नंबर पर राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय यमुना विहार है. यह स्कूल गत वर्ष की जारी रैंकिंग में नौवें स्थान पर था. इसने इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. देश के सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलों की रैंकिंग (best 10 schools in country) में दिल्ली के 5 स्कूल हैं. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने स्कूल की रैंकिंग की एक लिस्ट साझा करते हुए लिखा कि मुझे अपने शिक्षा विभाग की टीम पर गर्व है. एक बार फिर स्कूल रैंकिंग में हमारे सरकारी स्कूल टॉप 10 में 5 पर काबिज हैं. इन 5 स्कूलों में से दो स्कूल नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं. इस कामयाबी के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग को बधाई दी. इसके साथ ही साथ शिक्षा मंत्री ने भी सीएम के ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने शानदार सफलता हासिल की है. भारत के टॉप 10 बेस्ट सरकारी स्कूलों में दिल्ली के पांच सरकारी स्कूलों ने अपनी जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें :-'कोचिंग सेंटर्स के टीचर कराएंगे सरकारी स्कूलों में गणित के बोर्ड एग्जाम की तैयारी'

टॉप 10 में ये रहे सरकारी स्कूल : स्कूल रैंकिंग सर्वेक्षण 2022-23 देश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग को साझा की गई है. इस रैंकिंग में जहां नंबर 1 और 2 पर दिल्ली के सरकारी स्कूल हैं, वहीं तीसरे नंबर पर केरल का जीवीएचएसएस रहा है. यह स्कूल गत वर्ष की रैंकिंग में चौथे स्थान पर था. चौथे नंबर पर मुंबई का वर्ली सीफेस मुंबई पब्लिक इंग्लिश स्कूल है. गत वर्ष की रैंकिंग में इस स्कूल का पांचवां स्थान रहा था. पांचवें नंबर पर ओडिशा का ओडिशा आदर्श विद्यालय है. गत वर्ष इस स्कूल की रैंकिंग दसवें नंबर रही थी. छठे नंबर पर कोलकाता का जादवपुर विद्यापीठ रहा. गत वर्ष इस स्कूल की रैंकिंग 13 नंबर पर रही थी. सातवें स्थान पर चंडीगढ़ का गवर्मेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहा. गत वर्ष इस स्कूल की रैंकिंग नौवें स्थान पर रही.

चंडीगढ़ का स्कूल नंबर 8 पर : आठवें स्थान पर चंडीगढ़ सेक्टर- 16 का गवर्मेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहा. गत वर्ष इस स्कूल की रैंकिंग ग्यारहवें स्थान रहा. नौवें स्थान पर दिल्ली के रोहिणी स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय रहा. गत वर्ष इस स्कूल की रैंकिंग छठे स्थान पर थी. इस साल यह स्कूल तीन स्थान नीचे गिरा है. इसी के साथ नौवें स्थान पर भोपाल के टीटी नगर का मॉडल स्कूल रहा है, गत वर्ष इस स्कूल का कोई नंबर नहीं था. इसी क्रम में नौवें स्थान पर द्वारका सेक्टर 5 का राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय रहा, गत वर्ष इस स्कूल की रैंकिंग 8 रही थी. दसवें नंबर पर सूरजमल विहार दिल्ली का राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय है. गत वर्ष इस स्कूल की रैंकिंग 12 रही थी.

ये भी पढ़ें :- 'बड़े प्राइवेट स्कूलों से आगे हमारे दिल्ली के सरकारी स्कूल...'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.