Delhi Air pollution: दिल्ली में सोमवार से बंद रहेंगे स्कूल, होगा Work From Home

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 7:35 PM IST

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ()

राजधानी दिल्ली में सोमवार से अगले एक हफ्ते तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली में बढ़े प्रदूषण स्तर को देखते हुए फैसला लिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. दिल्ली में लॉकडाउन लगने की भी आशंका है. सभी सरकारी कर्मचारियों को Work from Home के आदेश दिए गए हैं.

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की वायु प्रदूषण को लेकर टिप्पणी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को को आपात बैठक बुलाई (Meeting on pollution in delhi). मीटिंग में जहरीली हवा पर काबू पाने के लिए प्रयासों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद करने की (Schools closed in delhi) घोषणा की. दिल्ली के सरकारी ऑफिस के कर्मचारी एक हफ्ते के लिए वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) करेंगे. 14-17 नवम्बर तक दिल्ली में सभी तरह का कंस्ट्रक्शन वर्क बन्द (Construction work closed in delhi) रहेगा.

बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी भी शामिल रहे. बता दें कि मानसून की विदाई के बाद बनी मौसमी परिस्थितियों और दिवाली पर फोड़े गए पटाखों के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण ने बिगाड़े हालात, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- संभव हो तो 2 दिन का लॉकडाउन लगा दें

ये भी पढ़ें- #DelhiPollution विकासपुरी की बदहाल सड़क बढ़ा रही प्रदूषण

ये भी पढ़ें- #DelhiPollution : त्वचा पर सबसे ज्यादा पड़ता है वायु प्रदूषण का असर, ऐसे बचें

ये भी पढ़ें- #DelhiPollution : प्रदूषण के गंभीर हालातों पर दिल्ली कांग्रेस का हमला

ये भी पढ़ें- #DelhiPollution : दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, विदेशी मीडिया ने कुछ इस तरह किया कवर


दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के आसपास बना हुआ है. दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसे ही हालात हैं. वहीं, शनिवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर अहम सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हालात पर काबू पाने के लिए दिल्ली में दो दिन के लिए लाकडाउन लगाने की सलाह दी है. साउथ दिल्ली के कई इलाकों में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को भी काफी परेशानी हुई है. लोग घर से मास्क लगाकर निकल रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली में बढ़ रहे लगातार प्रदूषण के चलते बीमारी बड़ने का भी खतरा चल रहा है.

प्रदूषण के धुंध में डूबी दिल्ली.
प्रदूषण के धुंध में डूबी दिल्ली.

सीएम केजरीवाल ने किए ये बड़े एलान

  • दिल्ली में सोमवार से बंद होंगे स्कूल लेकिन ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी.
  • 14-17 नवंबर के बीच सभी कंशट्रक्शन साइट्स बंद रहेंगी.
  • कुछ दिनों तक सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे लेकिन काम जारी रहेगा. सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे.
  • साथ ही सभी प्राइवेट ऑफिस को लेकर भी एक एडवाइजरी जारी की जाएगी कि वर्क फ्रॉम होम को फिर से लागू किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Nov 13, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.