ETV Bharat / city

#DelhiPollution : प्रदूषण के गंभीर हालातों पर दिल्ली कांग्रेस का हमला

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 4:34 PM IST

दिल्ली कांग्रेस
दिल्ली कांग्रेस

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने प्रदूषण के गंभीर हालातों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार को घेरा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Delhi Pradesh Congress President Chaudhary Anil Kumar) ने कहा है कि दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स आपातकालीन स्थिति में पहुंच गया है, जो बेहद चिंता का विषय है.

नई दिल्लीः राजधानी में वायु प्रदूषण (delhi pollution) का स्तर गंभीर श्रेणी से भी आगे निकल गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार रिकॉर्ड हुआ है, जिसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है और सरकारों से प्रदूषण की गंभीर समस्या को लेकर जल्द हल निकालने को कहा है. इसके बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दोनों सरकारों को दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर हालातों को लेकर घेरा है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Delhi Pradesh Congress President Chaudhary Anil Kumar) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को प्रदूषण के गंभीर हालातों को लेकर फटकार लगाई है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स आपातकालीन स्थिति में पहुंच गया है, जो बेहद चिंता का विषय है. सरकारें इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, आंखें मूंदे हुए हैं, जबकि लोगों का खुली हवा में सांस लेना दूभर हो रहा है.

दिल्ली कांग्रेस

ये भी पढ़ें-#DelhiPollution: प्रदूषण को लेकर केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, मंत्री व अधिकारी रहेंगे मौजूद

दिल्ली में वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. सरकारें इसको लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. दिल्ली की जनता इस प्रदूषण में सांस लेने को मजबूर है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है. चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह केवल प्रचार-प्रसार कर रही है. वाहवाही लूटने में लगी है. प्रदूषण को कम करने के नाम पर केवल एक स्मॉग टावर लगाया गया, जो ठीक से काम भी नहीं कर रहा है. वहीं, रेड लाइट पर सिर्फ अपने प्रचार-प्रसार के लिए वॉलिंटियर्स को खड़ा कर दिया गया है. इसके बावजूद दिल्ली में प्रदूषण कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.