ETV Bharat / city

DU Admission: छात्र 12 अक्टूबर तक कर सकेंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 2:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले(Admission to Undergraduate Courses) के लिए फेज I और II की आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है।

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बारिश के चलते इटंरनेट की स्पीड स्लो रही, जिसकी वजह से बहुत से छात्र डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले(Admission to Undergraduate Courses) के लिए आवेदन नहीं कर पाए. छात्रों की परेशानी को देखते हुए उन्हें दो दिन की अतिरिक्त समय दिया है. जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक www.admission.uod.ac.in पर जाकर दाखिले का पहला और दूसरा फेज पूरा कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: रामजस और किरोड़ीमल कॉलेज में बी.कॉम बना छात्रों की पहली पसंद, 37 हजार से ज्यादा आए आवेदन

दरअसल, डीयू की ओर से पहले कहा गया था कि 10 अक्टूबर को दाखिला का पहला और दूसरा चरण समाप्त हो जाएगा. लेकिन तय समय में बहुत से छात्र डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन नहीं कर पाए. जिस कारण छात्रों ने डीयू से गुहार लगाई और आवेदन के दिनांक (students demanded date extension of application) को बढ़ाए जाने की मांग की थी.

डीयू के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीते दो दिनों में आवेदन संख्या में उछाल देखने को मिला है. अब तक 215486 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह आंकड़े सोमवार शाम 7 बजे तक के हैं. संभावना जताई जा रही कि इसमें आगे संख्या बढ़ेगी, क्योंकि डीयू ने सभी छह लाख उम्मीदवारों को ईमेल किया है जिन्होंने CUET UG में डीयू को चुना था.

जिन छात्रों ने सफलतापूर्वक दाखिले का पहला और दूसरा चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, वह चाहे तो फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं. वहीं छात्र उम्मीदवार का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, जेंडर, पंजीकृत ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, श्रेणी में सुधार नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, पीडब्ल्यूबीडी और सीडब्ल्यू उम्मीदवारों के लिए एक बार की सुविधा है जो अपने अपडेटेड दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों को फिर से अपलोड करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) पर अपलोड हुए दस्तावेज ही दाखिले के लिए मान्य होंगे. इसके अलावा जिन्होंने दाखिला के पहले चरण में स्पोर्ट्स कोटा का चुनाव नहीं किया होगा उनके लिए इस स्टेज पर करने के लिए कुछ नहीं होगा.


डीयू की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 18 अक्तूबर शाम 5 बजे पहली सूची यानी कि पहली सीएसएएस की सूची जारी की जाएगी. 19 अक्तूबर को अभ्यर्थी 10 बजे की सुबह से 21 अक्तूबर शाम 5 बजे से पहले छात्र दाखिला ले सकते हैं. इसके बाद कॉलेज 19 अक्तूबर सुबह 10 बजे से 22 अक्तूबर शाम 5 बजे तक दाखिला की पुष्टि और जांच करेगा. 24 अक्तूबर शाम 5 बजे तक छात्र दाखिले के लिए फीस जमा कर सकते हैं. बताते चले की पहली लिस्ट के बाद अगर सीट खाली रहती है तो खाली सीट की संख्या 25 अक्तूबर की शाम 5 बजे से 27 अक्तूबर शाम 5 बजे से पहले दिखाई जाएगी. उसके बाद 30 अक्तूबर को दूसरे रांउड का दाखिला प्रक्रिया शुरू होगा. यह प्रक्रिया पहले राउंड के आधार पर ही होगी. 3 नवंबर तक छात्र फीस जमा कर सकते हैं. इसके अलावा डीयू स्पॉट राउंड भी आयोजित करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Oct 11, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.