ETV Bharat / city

ब्लैक आउट के लिए केंद्र सरकार होगी जिम्मेदार : सत्येंद्र जैन

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 5:44 PM IST

दिल्ली की केजरीवाल सरकार पिछले कई दिनों से पावर प्लांट्स में कोयले की कमी की बात कह रही है. वहीं केंद्र सरकार ने कोयले की कमी की बात को खारिज कर दिया है. केंद्र की प्रतिक्रिया आने के बाद अब लग रहा है कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में एक बार फिर कोयला की कमी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है.

satyendar jain reaction on power crisis in delhi
कोयला संकट पर ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार (Delhi Government) पिछले कई दिनों से दिल्ली को बिजली की आपूर्ति (Power Supply In Delhi) करने वाले पावर प्लांट्स में कोयले की कमी (shortage of coal in plants) की बात कह रही है. हालांकि केंद्र सरकार ने हाल ही में कोयले की कमी (Coal Crisis) की बात को खारिज किया है. बिजली की समस्या की आशंका जता रही दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में ब्लैक आउट केंद्र सरकार पर ही निर्भर करेगा. दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने पूछा है कि अगर कोयले की कमी नहीं है तो फिर क्यों NTPC बिजली का फुल प्रोडक्शन नहीं कर रही है.

मंगलवार को ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendar Jain) ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक बिजली देते रहेंगे ब्लैक आउट की समस्या नहीं होगा. केंद्र सरका मौजूदा समय में आधी बिजली दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र ने देश के सभी प्लांट का उत्पादन एक साथ आधा कर दिया है. ऐसे में दिल्ली को तो कम से कम परेशानी हो रही है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार मौजूदा समय में महंगी दरों पर बिजली खरीद रही है. अगर कोयले की कमी नहीं है तो ऐसा लग रहा है कि समस्या को पैदा किया जा रहा है. उन्होंने दोहराया कि दिल्ली को मौजूदा समय में उसकी जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें : कोयला संकट : सिसोदिया ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी से नहीं चल पा रही सरकार

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के आसपास बने पावर प्लांट में कोयले की कमी को लेकर पत्र लिख चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यहां दिल्ली में बिजली के संकट की आशंका भी जताई थी.

ये भी पढ़ें : बिजली का कोई संकट नहीं, बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा : ऊर्जा मंत्री आरके सिंह

Last Updated : Oct 12, 2021, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.