ETV Bharat / city

अकाली दल बादल दिल्ली की कमान सरदार परमजीत सरना को मिली

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 9:22 AM IST

Sardar Paramjit Sarna
Sardar Paramjit Sarna

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख तथा दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना को शिरोमणि अकाली दल बादल दिल्ली इकाई का नया प्रधान बनाया गया है. यह घोषणा शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने की है.

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) दिल्ली के प्रमुख तथा दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना को शिरोमणि अकाली दल बादल दिल्ली इकाई का नया प्रधान बनाया गया है. ये घोषणा शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने की है. सुखबीर सिंह बादल ने इस मोके पर सरना बंधुओं को सरोपा दिया. शिरोमणी अकाली दल के साथ एकजुट होने से पंथक और पंजाब की धार्मिक, राजनीतिक घटनाक्रम में एक नया तथा महत्वपूर्ण मोड़ आया है.

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली की सिख और पंजाब की धार्मिक तथा राजनीति में निर्णायक गेम चेंजर करार देते हुए जत्थेदार सरना को पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया तथा उनसे पूरे पंथ को एक पंथक झंडे के नीचे सभी को एकजुट करने के अभियान की अगुवाई करने का आग्रह किया.

अकाली दल बादल दिल्ली की कमान सरदार परमजीत सरना को मिली

इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इन कठपुतलियों और उनके आकाओं की हरकतों से सिख पंथ में निराशा की लहर दौड़ गई है. बादल ने कहा कि संकट के दौर में हमेशा खालसा पंथ ने लोगों को एकजुट किया है. आज खालसा पंथ और उसके ऐतिहासिक संस्थानों पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से दुश्मन हमला कर रहे हैं, जो हरियाणा के लिए एक अलग गुरुद्वारा कमेटी को वैध ठहराकर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को तोड़कर पंथ को कमजोर करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: अवतार सिंह हित की अंत्येष्टि में पहुंचे सभी पार्टी के नेता

उन्होंने कहा कि बाहरी हमले और आंतरिक तोड़फोड़ से लड़ने के लिए एकता की आवश्यकता है. सरदार परमजीत सरना ने कहा कि उन्होंने अकाली दल को कभी नहीं छोड़ा और अब भी वे पार्टी के एक सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा पंथ की भलाई के लिए काम किया है और आज मुझे जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके माध्यम से मैं लोगों के बीच सेवा का कार्य जारी रखूंगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Oct 11, 2022, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.