ETV Bharat / city

अवतार सिंह हित की अंत्येष्टि में पहुंचे सभी पार्टी के नेता

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:51 PM IST

पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह हित का दिल्ली में निधन हो गया. हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है. मृत्यु की सूचना मिलते ही तख्त श्री हरिमंदिर में प्रबंधन कमेटी के द्वारा एक बैठक कर उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई.

delhi news
अवतार सिंह हित की अंत्येष्टि

नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल बादल के कद्दावर नेता अवतार सिंह हित की अंत्येष्टि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर के साथ-साथ बीजेपी नेता राजीव बब्बर, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा सहित दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका पहुंचे. सुभाष नगर शमशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

हरसिमरत कौर ने उनके जाने पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी के लिए क्षति के साथ-साथ उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी हानि है. उन्होंने अवतार सिंह हित को पार्टी का बहुत ही वफादार सिपाही बताया और कहा कि उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अवतार सिंह हित को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि मुझे राजनीति में लाने वाले वही थे. उनके साथ काम करने का काफी मौका मिला. वह कहीं भी कितने भी व्यस्त हो लेकिन धर्म के प्रति जो उनकी श्रद्धा और आस्था थी वह सर्वोपरि रहती थी. उन्होंने कहा कि उनके जाने से एक बेहतर इंसान दुनिया से चला गया.

अवतार सिंह हित की अंत्येष्टि

ये भी पढ़ें : ढह गया अकाली राजनीति व धर्म का स्तंभ, शिरोमणि अकाली दल बादल के नेता अवतार सिंह का निधन

वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने कहा कि कॉम की लड़ाई लड़ने वाला आज दुनिया से विदा हो गया. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने उसूलों के पक्के थे. दिल्ली प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने कहा कि हिंदू सिख एकता को मजबूती देने में अवतार सिंह हित ने बहुत ही शानदार काम किया है. उनका स्वभाव ऐसा कि हर धर्म के लोगों के काम के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उनके जैसा इंसान दूसरा नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.