ETV Bharat / city

33 आपराधिक वारदातों में शामिल बदमाश साथी के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:25 PM IST

दिल्ली की सराय रोहिल्ला पुलिस (Sarai Rohilla police) ने 9 जून को पेट्रोलिंग के दौरान इंद्रलोक इलाके में एक स्कूटी सवार और उसके साथी को पकड़ा. दोनों ने केशवपुरम थाना इलाके से स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

Sarai rohilla police arrested accused with his friend delhi
बदमाशों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला (Sarai Rohilla) थाने की पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक विदेशी मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसे केशवपुरम थाना (Keshav Puram Police Station) इलाके से चुराया गया था, जबकि एक टीवीएस स्कूटी भी बरामद की गई है, जो गुलाबी बाग थाना इलाके से चुराई गई थी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने जेल भेज दिया है.

33 आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार

उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि 9 जून को पुलिस टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान इंद्रलोक इलाके में पुलिस (police) टीम की नजर एक स्कूटी पर पड़ी. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह स्कूटी के बारे में कोई जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट की जांच ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से कराई तो वह नंबर प्लेट फर्जी निकला.

यह भी पढ़ें:- GTB Enclave: बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे बुजुर्ग से सात लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात

बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत ही शख्स को हिरासत में ले लिया, जिसका नाम काशिफ उर्फ आदिल है. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए पता लगाया कि जिस स्कूटी पर आरोपी सवार था. वह सराय रोहिल्ला के प्रताप नगर इलाके से चुराई गई है. पुलिस ने आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ की तो आरोपी काशिफ ने अपने दूसरे साथी कैलाश का नाम बताया. जिसे पुलिस ने टपकना पुल महाराजा नाहर सिंह मार्ग से विदेशी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था. यह विदेशी मोटरसाइकिल केशव नगर इलाके से 30 मई को चुराई गई थी.

विदेशी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों ही आरोपी नशे के आदि हैं और पिछले कई सालों से नशा कर रहे हैं. दोनों मिलकर शहजादा बाग टेंट वाली मस्जिद के पास से चोरी की गई विदेशी मोटरसाइकिल को बेचने वाले थे. साथ ही पड़ताल में यह भी पता चला कि आरोपी कैलाश पर पहले से भी करीब 3 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.