ETV Bharat / city

बूंद-बूंद को तरसता संगम विहार, जलबोर्ड के मुफ्त टैंकर के लिए देते हैं घूस

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 8:20 PM IST

दिल्ली की केजरीवाल सरकार जहां हर दिल्लीवासी को 700 लीटर पानी देने का वादा करती है. वहीं संगम विहार इलाके के लोग इलाके में जल बोर्ड की पाइप लाइन नहीं होने के कारण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को जलबोर्ड के टैंकर से मिलने वाले मुफ्त पानी के लिये भी पैसे देने पड़ते हैं.

संगम विहार पानी घोटाला  sangam vihar alleged water scam  sangam vihar delhi  waterboard in delhi  delhi waterboard sangam vihar  संगम विहार में पानी की किल्लत  जलबोर्ड के मुफ्त टैंकर संगम विहार  दिल्ली केजरीवाल सरकार ़
संगम विहार में पानी की किल्लत

नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार ने हाल में पेश दिल्ली बजट में अपने कामों पर पीठ थपथपाते हुए भविष्य की योजनाओं को गिनाया. इन योजनाओं के अलावा सरकार पिछले काफी समय से हर दिल्लीवासी को 700 लीटर पानी देने का दावा करती आई है, लेकिन संगम विहार इलाके में गली नंबर-16 जिसे राजस्थान वाली गली भी कहते हैं. वहां के स्थानीय लोगों की जमीनी हालात सरकार के कागजी दावों से एकदम उलट नजर आती है.

इलाके में जल बोर्ड की पाइप लाइन नहीं होने के कारण स्थानीय लोग बूंद-बूंद पानी को तरस जाते हैं. वहीं जलबोर्ड के टैंकर से मिलने वाले मुफ्त पानी के लिये भी यहां कुछ गलियों के लोगों को पैसे देने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें : हर पढ़े-लिखे व्यक्ति को कट्टर देशभक्त होना चाहिए: मनीष सिसोदिया

खुलेआम लगता है जलबोर्ड के पानी का बाजार

संगम विहार की राजस्थानी गली में रहने वाले मोहम्मद अरशद बताते हैं कि जल बोर्ड के टैंकर से मुफ्त पानी को बेचने का खुला खेल चल रहा है. यहां पर 8 दिन में एक बार टैंकर से पानी सप्लाई की जाती है. वह बताते हैं कि बोर्ड के लोग एक टैंकर पानी के लिए तीन टैंकर की शीट पर साइन करवा लेते हैं. वहीं अरशद आरोप लगाते हैं कि एक टैंकर पानी के लिए 300 रुपये की मांग की जाती है. इलाके में रहने वाली एक अन्य स्थानीय महिला बताती हैं कि उन्हें सिर्फ दो ड्रम पानी मिलता है, जिससे वह 8 से 10 दिन तक काम चलाते हैं.

संगम विहार में पानी की किल्लत

पैसा देने पर ही मिलता है पानी

इलाके के अन्य लोग बताते हैं कि हम अगर पैसे नहीं देते हैं तो पानी नहीं मिलता है. इसकी शिकायत एमएलए और निगम पार्षद से कई बार कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों ने अपने घर तक पानी पहुंचाने के लिए मोटर भी खरीद रखे हैं.

ये भी पढ़ें : बजट पेश करने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का EXCLUSIVE इंटरव्यू

पानी के काले बाजार में रंगे हैं निगम पार्षद से लेकर एमएलए तक के हाथ

पानी की समस्या पर गली नंबर-16 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और दक्षिण दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष रामनिवास भड़ाना कहते हैं कि पानी का यह खेल विधायक और निगम पार्षद की मिलीभगत से चलता है. वह आरोप लगाते हैं कि पानी के एक टैंकर से 300 रुपये की उगाही की जाती है और दिन भर में कम से कम 200 टैंकर पानी संगम विहार के भीतर बेचा जाता है.

वहीं आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू इस बारे में कहते हैं कि उन्हें भी कई बार ऐसी शिकायतें मिली है कि जलबोर्ड से पानी का सप्लाई करने वाले को लोग पैसे की मांग करते हैं. वह कहते हैं कि हम पानी के लिए पैसा लेने से सभी को मना करते हैं लेकिन अब कुछ लोग अपनी मर्जी से दे रहे हैं तो इसमें हम क्या कर सकते हैं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.