ETV Bharat / city

मास्टर प्लान 2041 के ड्राफ्ट में संगम विहार रिज वन क्षेत्र घोषित, लोगों को आपत्ति

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 11:14 AM IST

दिल्ली मास्टर प्लान 2041 के तहत संगम विहार क्षेत्र को रिज वन के रूप में घोषित किया गया है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं. दरअसल, संगम विहार क्षेत्र में लाखों की आबादी रहती है, ऐसे में वन क्षेत्र घोषित होने पर लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.

sangam vihar declared as ridge forest area under delhi master plan 2041 draft
संगम विहार रिज वन क्षेत्र घोषित

नई दिल्लीः मास्टर प्लान 2041 तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA Master Plan 2041) के द्वारा एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है. ड्राफ्ट के नक्से को डीडीए (DDA) की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है और लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. वहीं मैप के तहत दिल्ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र को रिज वन क्षेत्र को रूप में दर्शाया गया है.

इस संबंध में कार्य करने वाले धर्मवीर कौशिक ने कहा कि इसे लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और ऑब्जेक्शन डलवा रहे हैं. दरअसल डीडीए ने मास्टर प्लान के ड्राफ्ट में किसी प्रकार की दिक्कत के लिए ऑब्जेक्शन का समय 23 अगस्त तक दिया है. धर्मवीर ने कहा कि संगम विहार के कुछ क्षेत्र ही वन क्षेत्र के में आते हैं, लेकिन पूरे संगम विहार को वन क्षेत्र घोषित किया गया है.

संगम विहार रिज वन क्षेत्र घोषित

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली मास्टर प्लान 2041: बदरपुर के 52 कॉलोनियों को ओजोन 2 में रखा गया

बता दें दिल्ली के विकास के लिए मास्टर प्लान 2041 तैयार किया जा रहा है और इसका एक ड्राफ्ट डीडीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं किसी प्रकार की आपत्ति के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं, जिसके लिए 23 अगस्त तक का समय दिए गए हैं. संगम विहार क्षेत्र में लाखों की आबादी रहती है, ऐसे में वन क्षेत्र घोषित होने पर बड़ी आबादी प्रभावित होगी.

ये भी पढ़ेंः- 20 साल बाद कैसी होगी दिल्ली, IIT रुड़की बना रहा 'नक्शा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.