ETV Bharat / city

दिल्ली में जलभराव से साकेत मेट्रो स्टेशन बंद

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 5:51 PM IST

दिल्ली में जारी बारिश की वजह से दिल्ली का साकेत मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी DMRC ने ट्वीट कर लोगों को दी है. मेट्रो की येलो लाइन का परिचालन सुचारू रूप से जारी है.

water logging in saket metro
water logging in saket metro

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की समस्या हो गई. इसके साथ ही दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन के पास हुए जलभराव के कारण मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है. मेट्रो के स्टॉपेज को भी बंद कर दिया गया है. साकेत मेट्रो स्टेशन बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मेट्रो की येलो लाइन का परिचालन सुचारू रूप से जारी है.


साकेत मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के बाद मेट्रो स्टेशन के गेट पर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं. स्टाफ के लोग मशीन के जरिए मेट्रो स्टेशन में भरे पानी को बाहर फेंक रहे हैं. लोगों ने बताया कि मेट्रो के अधिकारियों ने साकेत मेट्रो स्टेशन बंद करने की न तो पहले से कोई जानकारी दी और न किसी प्रकार का कोई नोटिस जारी किया. जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

साकेत मेट्रो स्टेशन के गेट पर तैनात गार्ड
साकेत मेट्रो स्टेशन के गेट पर तैनात गार्ड

ये भी पढ़ें- दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव, लोगों की समस्याएं बढ़ीं

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन में जलभराव के कारण साकेत मेट्रो स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया गया है. यात्री मालवीय नगर से मेट्रो की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.