ETV Bharat / city

राजधानी में बैखोफ बदमाश, CCTV में कैद हुई बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:00 PM IST

राजधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि यहां बेझिझक लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति से किस तरीके से बैग छिना जा रहा है.

सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में बीते 26 अगस्त को हुए लूट की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इसमें आप देख सकते हैं कि दो बदमाश किस तरह से पीछे से आकर बुजुर्ग से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जहांगीरपुरी थाने से चंद कदमों की दूरी पर लूटपाट की इस वारदात ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. जब बदमाश ऐसी वारदातों को थाने के आस-पास अंजाम दे सकते हैं, तो बाकि जगहों का तो ऊपर वाला ही मालिक है.

जहांगीरपुरी ईई ब्लॉक मेन रोड पर दो बदमाशों ने सन्नाटे का फायदा उठाकर बुजुर्ग के साथ लूटपाट की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना बीते दिन सुबह करीब चार बजे की है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस तरीके से दो की संख्या में आए बदमाश बुजुर्ग को पीछे से पकड़ते हैं. एक बदमाश ने पीछे से गला दबाया हुआ है. दूसरा बदमाश जेब से सामान निकालने की कोशिश कर रहा है.

सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बदमाशों के अंदर पुलिस का रंच मात्र भी खौफ नहीं है. यह वारदात जहांगीरपुरी थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही अंजाम दी गई. बेखौफ तरीके से बदमाशों ने मेन रोड पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. ना पुलिस का डर है ना ही किसी के आने-जाने की चिंता. बुजुर्ग के साथ हुई इस लूटपाट की जानकारी पीड़ित ने जहांगीरपुरी थाने में भी दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस को सौंप दिया है.

ऐसी तस्वीरें जहांगीरपुरी इलाके के लिए मानो आम बात हो गई है. यह लोग अपने घर के आस-पास भी सुरक्षित नहीं है. जहांगीरपुरी थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई है इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और दावों की पोल खोल रही है.

इसे भी पढ़ें: पत्नी की चाकू मार की हत्या, फिर कर दिया सरेंडर

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर फंस गए लुटेरे, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.