ETV Bharat / city

द्वारका में 60 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है सड़क और सीवर, लोगों में खुशी

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 4:37 PM IST

द्वारका के मधु विहार इलाके में सड़क और नाले बनाए जा रहे हैं. इससे यहां के लोगों में खुशी का माहौल है. यहां के लोग कई सालों से सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे.

delhi update news
सड़क और सीवर का निर्माण

नई दिल्ली : द्वारका के मधु विहार इलाके में कई सालों से लोग रोड और नालियों के बनाये जाने की मांग कर रहे थे. आखिरकार यहां के लोगों का इंतजार खत्म हुआ. यहां 60 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और नालों को बनाये जाने के काम की शुरुआत हो गई है. इससे यहां के लोगों में काफी खुशी का माहौल है.

तस्वीरें मधु विहार के वार्ड-51 S की हैं. आप देख सकते हैं कि सड़क की ढलाई का काम चल रहा है. पिछले 4-5 सालों से यहां की सड़क टूटी हुई थी, जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. स्कूल जाने वाले बच्चे गिर कर चोटिल हो जाया करते थे. लोगों की इस समस्या को देखते हुए पालम विधानसभा क्षेत्र से विधायक भावना गौड़ ने 60 करोड़ रुपये की लागत से मधु विहार वार्ड के सड़कों और नालों के निर्माण कार्य की शुरुआत कार्रवाई. इसके बन जाने के बाद यहां के लोगों की वर्षों पुरानी सड़क और नाले की समस्या का अंत हो जाएगा.

द्वारका में सड़क और सीवर का निर्माण
स्थानीय नेता दीपक जैन ने बताया कि अगले एक महीने में मधु विहार के सभी वार्ड की सड़कों को पूरा करने का लक्ष्य है. इसके बाद यहां के लोग आसानी से एक इलाके से दूसरे इलाके में जा पाएंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले तीन सालों तक यहां पर सीवर डालने का काम चल रहा था. जिसके पूरा होने के बाद सड़क को बनाये जाने का टेंडर हुआ, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से सड़क निर्माण कार्य बाधित हो गया था. लेकिन अब जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : द्वारका में सड़कों पर कहीं गड्ढे तो कहीं पानी से लोग परेशान

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कई साल से कॉलोनी के सड़क की हालत जर्जर बनी हुई थी. सालों से यहां के लोग सड़क की समस्या से परेशान थे. इसे लेकर लगातार यहां के लोग जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों से फरियाद करते आ रहे थे. आखिरकार स्थानीय निगम पार्षद और विधायक ने लोगों की इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए इसे बनवाने की शुरुआत कार्रवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.