ETV Bharat / city

दिल्ली चिड़ियाघर: 12 लाख रुपए में अंजूहा, छह लाख में महेश्वरी और हीरा को लिया गोद

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 10:27 PM IST

दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) में वन्यजीवों को गोद लेने की योजना के तहत अंजूहा, महेश्वरी (गेंडा) और हीरागज (हाथी) को गोद लिया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा 12 लाख रुपए में अंजूहा, महेश्वरी को गोद लिया गया है.

16582670
16582670

नई दिल्ली: दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) की अंजूहा, महेश्वरी (गेंडा) और हीरागज (हाथी) को गोद लिया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा 12 लाख रुपए में अंजूहा, महेश्वरी को गोद लिया गया है. वहीं, इसके बाद हीरा (हाथी) को शिव कुमार सिंह ने 6 लाख रुपए में गोद लिया है. इस बात की जानकारी चिड़ियाघर के निदेशक धर्मदेव राय (Delhi Zoo director Dharamdev Rai) ने दी है. उन्होंने बताया कि गोद लेने की योजना के तहत अब तक सात लोगों के द्वारा वन्य जीवों को गोद लिया गया है.

इसमें भारतीय कछुआ, तोता, इंडियन स्टार कछुआ, काला हंस शामिल है. बता दें, गोद लेने की योजना के तहत जिन्होंने वन्य जीव को गोद लिया है, उन्हें गोद लिए हुए वन्यजीव पर सालाना आने वाले खर्च को उठाना होगा. इसकी कीमत भी जू की और से तैयार कर दी गई है.

जू निदेशक ने बताया कि वन्य जीव को गोद लेने के लिए काफी लोगों ने रुचि दिखाई है. उम्मीद है कि आगे और लोग हमारे वन्यजीव को गोद लेंगे. मालूम हो कि दिल्ली जू में पहली बार वन्य जीवों को गोद लेने की योजना शुरू हुई है.

आप भी ले सकते हैं वन्यजीव को गोदः दिल्ली जू में वन्यजीव गोद लेने की योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत आप भी अपनी पसंद के वन्यजीव गोद ले सकते हैं. चिड़ियाघर प्रशासन ने वन्यजीवों को गोद लेने के संबंध में सहायता को लेकर चिड़ियाघर ने एक ईमेल आईडी nzpzoo-cza@nic.in और व्हाट्सएप नंबर 9459352291 भी जारी किया है. इस पर संपर्क कर गोद लेने की योजना के संबंध में पूरी जानकारी ली जा सकती है. वहीं दिल्ली जू के आधिकारिक वेबसाइट पर गोद लेने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ेंः जंगल के राजा और गजराज क्यों है तनाव में, जल्द पता लगेगा कारण

गोद लेने का फायदाः जू निदेशक ने बताया कि जो भी हमारे वन्यजीव को गोद लेगा, उसका नाम उस जानवर के बाड़े के बाहर डिस्प्ले किया जाएगा. साथ ही वह और उसके परिवार को जू में एंट्री निशुल्क रहेगी. उन्होंने बताया कि गोद लेने की योजना जू में भले ही पहली बार हो, लेकिन दूसरे कुछ जू में यह योजना चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.