ETV Bharat / city

चार्जशीट में खुलासा, दिल्ली दंगों से पहले ताहिर हुसैन ने खरीदी थी 50 लीटर एसिड

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:31 PM IST

स्पेशल सेल द्वारा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दंगों से पहले ताहिर हुसैन ने एक स्क्रैप डीलर से 50 लीटर एसिड और 100 खाली कांच की बोतल खरीदी थी. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दीपाक्षी राणा के समक्ष आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए थे.

Revealed in special cell charge sheet tahir Hussain bought 50 liters of acid before delhi riots
ताहिर हुसैन


नई दिल्ली: स्पेशल सेल द्वारा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में ताहिर हुसैन समेत 15 लोगों को उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे मामलों में अभियुक्त बनाया गया है. चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि दंगों से ठीक पहले ताहिर हुसैन ने एक स्क्रैप डीलर से 50 लीटर एसिड और कांच की खाली बोतले खरीदी थी.

दिल्ली दंगों से पहले ताहिर हुसैन ने खरीदी थी 50 लीटर एसिड
मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया बयान

स्पेशल सेल द्वारा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दंगों से पहले ताहिर हुसैन ने एक स्क्रैप डीलर से 50 लीटर एसिड और 100 खाली कांच की बोतल खरीदी थी. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दीपाक्षी राणा के समक्ष आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए थे. जिसमें स्क्रैप डीलर ने बताया कि उसने दंगों से कम से कम 10 दिन पहले ताहिर हुसैन के लिए 50 लीटर एसिड और 100 खाली कांच की बोतलों की व्यवस्था की थी.


बयान हो सकता है सहायक

स्क्रैप डीलर के बयान में इस बात का भी जिक्र है कि ताहिर हुसैन खुद उसकी दुकान पर आए थे और उससे एसिड और खाली बोतलों की व्यवस्था करने को कहा था. वजह पूछने पर ताहिर हुसैन ने कहा था कि उन्हें घर मैं खसकत छत पर साफ सफाई का काम करना है. डीलर ने यह भी बताया कि ताहिर हुसैन सुबह उससे मिलने आए थे और शाम के समय पार्षद के कार्यालय से एक कार उनकी दुकान पर पहुंची, जिसमें दो डब्बे थे. डीलर ने कहा कि उसने लगभग 50 लीटर एसिड उन लोगों के डब्बे में भर दी और कांच की खाली बोतले रख दी. स्पेशल दिल से जुड़े पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्क्रैप डीलर का बयान इस पूरे मामले में सहायक सिद्ध हो सकता है, जिसके बिनाह पर ताहिर हुसैन को सजा मिल सकती है.



स्थिति देखकर हो गया बेचैन

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए बयान में स्क्रैप डीलर ने इस बात का भी जिक्र किया है कि जब वह ताहिर हुसैन के घर पहुंचा तो, वहां की स्थिति देखकर वह बेचैन हो गया. क्योंकि उसने परिसर में एसिड की बोतलें रखी देखी थी. स्क्रैप डीलर का यह भी दावा है कि उसने अपने पैसे का भुगतान होते ही, तुरंत पूर्व पार्षद का घर छोड़ दिया. उसने पुलिस को यह भी बताया कि दंगे भड़कने के बाद उसने देखा कि वह सभी बोतले वही थी, जिन्हें ताहिर हुसैन ने उससे खरीदा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.