ETV Bharat / city

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प, कई हिरासत में

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 10:19 PM IST

दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई डॉक्टरों हिरासत में लिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों का समर्थन किया है.

resident-doctors-clash-with-police-in-delhi
resident-doctors-clash-with-police-in-delhi

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पिछले लगातार 12 दिनों से फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर लगातार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी मांग अभी तक नहीं सुनी गई. वहीं सोमवार को अपनी मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ रेजिडेंट डॉक्टरों को दिल्ली पुलिस के द्वारा रोका गया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. साथ ही उनको जबरन बस बैठाकर थाने ले जाया गया.

प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प.

इसके बाद अब यह प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. देर शाम सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर ने हजारों की संख्या में पूरी तरह से जो स्वास्थ्य सेवा हैं. उन्हें ठप करने का ऐलान कर दिया है.

resident doctors clash with police  in delhi
resident doctors clash with police in delhi

पढ़ें: राहुल गांधी ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का किया समर्थन

मीडिया से बात करते हुए फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष कुमार ने बताया कि हम सुबह शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रोटेस्ट कर रहे थे और सुबह पैदल मार्च निकाल रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस की तरफ से हमें डिटेन किया जाता है और हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.

प्रदर्शन करते रेजिडेंट डॉक्टर.

जहां हमें एक तरफ कोरोना योद्धा कहा गया, हमारे ऊपर फूल बरसाए गए, लेकिन अब दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के द्वारा हमें मारा पीटा जा रहा है. हमारे साथ बदसलूकी की जा रही है. इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

resident-doctors-clash-with-police-in-delhi
प्रदर्शन के दौरान घायल हुए डॉक्टर.

पढ़ें: NEET-PG काउंसलिंग में देरी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन

RDA डॉक्टर मनीष कुमार ने बताया कि हम पिछले कई दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही. हम शांतिपूर्ण तरीके से आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ पैदल मार्च कर रहे थे.

बीच में ही दिल्ली पुलिस हम लोगों को रोक कर धक्कामुक्की और मारपीट करती है. हमारे साथियों के गंभीर चोटें आयी हैं. एक तरफ हमारे ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे. वहीं अब सरकार हमारे ऊपर लाठियां बरसा रही है, लेकिन हम तो अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. अब आर-पार की लड़ाई होगी और पूरी तरह से अस्पताल की सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी.

resident-doctors-clash-with-police-in-delhi
प्रदर्शन करते डॉक्टर.
Last Updated : Dec 27, 2021, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.