ETV Bharat / city

75th Independence Day : जमीन से आसमान तक होगा 10 हजार से अधिक जवानों का पहरा

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 3:26 PM IST

75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) पर लाल किले के चारों तरफ एवं आसपास के क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान एवं अधिकारी तैनात रहेंगे. इनके अलावा अनेक सुरक्षा एजेंसियों भी तैनात रहेंगी. इनके साथ तालमेल कर लाल किले का सुरक्षाचक्र बनाया जा रहा है.

Special Commissioner Dipendra Pathak
लाल किले की सुरक्षा के बारे में प्रेस कांफ्रेंस करते विशेष आयुक्त दीपेन्द्र पाठक

नई दिल्ली : 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) कार्यक्रम के लिए इस बार पहले से भी ज्यादा कड़े सुरक्षा बंदोबस्त (More Stringent Security Arrangements ) पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं. लाल किले (Red Fort Security) के आसपास एवं वहां पर आने जाने वाले रास्तों पर दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस का पहरा रहेगा. इस बार पतंग एवं गुब्बारे उड़ाने (Flying Kites and Balloons) से भी लोगों को रोका जाएगा. इलाके में पतंगबाजी रोकने के लिए 400 से ज्यादा लोगों को पुलिस द्वारा तैनात किया जाएगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए विशेष आयुक्त दीपेन्द्र पाठक (Special Commissioner Dipendra Pathak) ने बताया कि इस वर्ष 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस की तरफ से कड़े बंदोबस्त किए गये हैं. पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है. लाल किले के चारों तरफ एवं आसपास के क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान एवं अधिकारी तैनात रहेंगे. इनके अलावा अनेक सुरक्षा एजेंसियों भी तैनात रहेंगी. इनके साथ तालमेल कर लाल किले का सुरक्षाचक्र बनाया जा रहा है. इसके साथ साथ एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लाल किले के आसपास लगाए गये हैं, जिनके जरिये वहां आने-जाने वालों पर नजर रखी जाएगी.

इन पर रहेगा प्रतिबंध

विशेष आयुक्त दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि इस बार खुफिया विभाग की तरफ से जिस प्रकार के इनपुट मिले हैं, उसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम के दौरान लाल किला के आसपास का क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा. यहां पर पतंग, गुब्बारे, ड्रोन आदि उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. यहां पर कोई पतंग उड़कर न आए, इसके लिए 400 से ज्यादा लोगों को पुलिस द्वारा तैनात किया जाएगा. यह लोग वहां उड़ रही पतंगों को नीचे उतारने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : 15 अगस्त को लेकर तैयारियां तेज, लाल किला के सामने रखे गए बड़े-बड़े कंटेनर

पुलिस टीम कर रही मॉक ड्रिल

बताया जा रहा है कि अबकी बार लाल किला के तीन से चार किलीमीटर के रेडियस में यह टीम तैनात होंगी. लोगों के जागरुक करते हुए पुलिस अपील भी कर रही है कि कार्यक्रम के दौरान कोई उड़ने वाली वस्तु को लाल किले के आसपास न ले जाएं. उन्होंने बताया कि लाल किला के अलावा दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी कड़ी सुरक्षा रहेगी. खासतौर से बार्डर के आसपास कड़ी जांच रहेगी. इसके लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है. दिल्ली के भीतर किरायेदार, गेस्ट हाउस, साइबर कैफे आदि की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बाजारों में डमी आईईडी रखकर पुलिस टीम मॉक ड्रिल कर रही है, ताकि लोगों एवं पुलिस के अलर्ट होने की जांच हो सके.

इसे भी पढ़ें : देशभर में तिरंगे के रंग में रंगे 100 स्मारक, दिल्ली का लाल किला भी हुआ रोशन

ऊंची इमारतों को किया सील

विशेष आयुक्त ने बताया कि लाल किला के आसपास ऊंची इमारतों को सील किया जाएगा और उसके ऊपर पुलिस के शूटर तैनात किए जाएंगे. पुलिस केन्द्रीय एजेंसियों की मदद से एंटी ड्रोन गन का इस्तेमाल करेगी. इस क्षेत्र में अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु उड़ते हुए दिखाई देगी तो उसे शूट कर तुरंत नीचे गिरा दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पुलिस की तरफ से जो भी सुझाव दिए जा रहे हैं, उनका पालन करें. अगर कोई गड़बड़ी की आशंका हो तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.