ETV Bharat / city

ककरोला नाले पर महीनों से टूटा ग्रील हुआ ठीक

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:06 PM IST

ककरोला नाले पर कई महीनों से ग्रिल टूट कर सड़क पर झुकी हुई थी, जिसके बाद अब इसका पुनर्निर्माण किया गया है. दरअलस ईटीवी भारत ने इसे कवर किया गया था, जिसके बाद संबंधित प्रशासन हरकत में आया और फिर ग्रिल की मरम्मत करवाई गई.

Reconstruction of broken grill of Kakrola drain in delhi
ककरोला नाला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ककरोला नाले पर कई महीनों से ग्रिल टूट कर सड़क पर झुकी हुई थी, जिसके बाद अब इसका पुनर्निर्माण किया गया है. जिससे वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ककरोला नाले की टूटे ग्रील का करवाया गया पुनर्निर्माण


बना रहता था दुर्घटना होने का खतरा

नाले की ग्रिल टूटी होने की वजह से ईटीवी भारत ने इसे कवर किया गया था, जिसके बाद संबंधित प्रशासन हरकत में आया और फिर ग्रिल की मरम्मत करवाई गई. बता दें कि सड़क पर ग्रील टूट कर झुकने से जहां एक तरफ वाहन चालकों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था. वहीं दूसरी तरफ अक्सर दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई थी.

अनलॉक की शुरुआत होने के बाद जब सड़कों पर फिर से ट्रैफिक बढ़ने लगा तो यह समस्या फिर उत्पन्न होने लगी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा एक्शन लेते हुए ग्रिल की मरम्मत शुरू करवाई गई और अभी यह पूरी तरह बनकर तैयार है, जिसके बाद यहां दुर्घटना होने का खतरा नहीं होगा. वहीं टूटी हुई ग्रिल के बन जाने से यहां से अक्सर गुजरने वाले वाहन चालक बेहद खुश हैं, क्योंकि वाहन चालक काफी समय से इस समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अब उन्हें ट्रैफिक के साथ-साथ दुर्घटना होने की संभावना का भी डर नहीं सताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.