ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में भगवान भोलेनाथ को नोटिस, पढ़िए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 6:59 PM IST

पढ़िए 7 बजे की बड़ी खबरें
पढ़िए 7 बजे की बड़ी खबरें

उत्तराखंड के फिर सीएम बनेंगे पुष्कर सिंह धामी, गडकरी ने चेताया फिर भी नहीं सुधरी सड़क, पंजाब से हरभजन सिंह और राघव चड्ढा ने किया नामांकन, चीन में हादसे का शिकार हुआ बोइंग 737 विमान, ब्लास्ट के आरोपी वैज्ञानिक के खिलाफ 1040 पेज का आरोपपत्र दाखिल, कंझावला में एक डीटीसी बस में लगी आग जैसी कई बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

  • उत्तराखंड के फिर सीएम बनेंगे पुष्कर सिंह धामी, चुने गये विधायक दल के नेता

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड में फिर से सीएम बनेंगे. देहरादून में बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला (Decision to make Pushkar Singh Dhami Chief Minister) लिया गया है. 23 मार्च को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

  • AIMIM सांसद का दावा : गडकरी ने चेताया फिर भी नहीं सुधरी सड़क

संसद के बजट सत्र में लोक सभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुदान मांगों पर चर्चा (discussion and voting on demands for grants under morth) के दौरान औरंगाबाद से निर्वाचित एआईएमआईएम सांसद सैयद इम्तियाज जलील ने कहा कि उन्होंने जालना रोड पर फ्लाईओवर की मांग की है.

  • छत्तीसगढ़ में भगवान भोलेनाथ को नोटिस, 25 मार्च को तहसीलदार ने सुनवाई में बुलाया

Notice to Lord Shiva in Raigad : छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के नायब तहसीलदार ने कहुआकुंडा क्षेत्र वॉर्ड 25 में सरकारी जमीन और तालाब में कब्जे को लेकर 10 लोगों के नाम नोटिस जारी किया (Raigarh Notice to Lord Shiva) है. इन 10 लोगों में भगवान शिव भी शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले जांजगीर इलाके में भी भगवान शिव को नोटिस दिया जा चुका है.

  • राज्यसभा चुनाव: पंजाब से हरभजन सिंह और राघव चड्ढा ने किया नामांकन

आम आदमी पार्टी यानी 'आप' के पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. विधानसभा में आप के सदस्यों की संख्या को देखते हुए इन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है.

  • चीन में हादसे का शिकार हुआ बोइंग 737 विमान, 133 लोग थे सवार

चीन में बोइंग 737 विमान हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि विमान में करीब 133 लोग सवार थे. हादसा दक्षिण चीन में हुआ है.

  • ब्लास्ट के आरोपी वैज्ञानिक के खिलाफ 1040 पेज का आरोपपत्र दाखिल

बीते 9 दिसंबर को रोहिणी कोर्ट संख्या 102 में ब्लास्ट हुआ था. शुरुआत में पुलिस इसे लैपटॉप में हुआ धमाका मान रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक टिफिन बम था. रिमोट कंट्रोल से इस ब्लास्ट को अंजाम दिया गया था. इस मामले में रोहिणी कोर्ट में लगे हुए तमाम सीसीटीवी खंगालने एवं उस दिन कोर्ट में लगे केस से जुड़े लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को अहम सुराग मिले थे. इनकी मदद से पुलिस ने अशोक विहार में रहने वाले आरोपी वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया को गिरफ्तार किया था.

  • कंझावला में एक डीटीसी बस में लगी आग, काेई हताहत नहीं

दिल्ली के कंझावला थाना में सोमवार सुबह के वक्त एक डीटीसी बस में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. जिस बस में आग लगी वह उस समय कंझावला डिपो से निकली थी.

  • 'आप' ने नौ राज्यों के पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी की

पंजाब में जीत दर्ज करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने अभी से देश भर में आने वाले चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. आप ने नौ राज्यों के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी कर दी है.

  • आधी रात को 10KM दौड़ते हुए घर जाता है यह लड़का, सुनिए दिल को छूने वाली कहानी

19 साल का प्रदीम मेहरा (Pradeep Mehra) इस समय ट्वीटर पर सनसनी बन चुका है. वह नोएडा सेक्टर 16 के एक रेस्टोरेंट में काम करने के साथ ही आर्मी में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाता है.

  • इंटरनेट पर फेंका जा रहा प्यार का जाल, जानिए कैसे रहेंगे सुरक्षित...

इंटरनेट के युग में साइबर फ्रॉड अलग-अलग तरीकों से लोगों को ऑनलाइन ठग रहे हैं. ठगी के लिए कई जालसाज इंटरनेट पर प्यार का जाल फेंक महिलाओं को भी निशाना बना रहे हैं. ऐसे कई गैंग पुलिस ने पकड़े भी हैं. लेकिन उनसे बचने के लिए लोगों को जागरूक रहना बेहद आवश्यक है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने बात की मध्य जिला की डीसीपी श्वेता चौहान से. आईए जानते हैं क्या कुछ कहा डीसीपी श्वेता चौहान ने...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.