ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव: पंजाब से हरभजन सिंह और राघव चड्ढा ने किया नामांकन

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 3:14 PM IST

आम आदमी पार्टी यानी 'आप' के पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. विधानसभा में आप के सदस्यों की संख्या को देखते हुए इन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है.

AAP has nominated five people
AAP has nominated five people

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक, शिक्षाविद् लवली यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक कुमार मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. 33 साल के राघव चड्ढा अभी दिल्ली को विधायक हैं. वह अगर जीत जाते हैं तो देश में सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद होंगे. संजीव अरोड़ा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर हैं. संदीप पाठक अरविन्द केजरीवाल की कोर टीम के सबसे अहम सदस्य हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी के लिए रणनीति बनाई थी. पार्टी के सभी पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को पंजाब विधानसभा परिसर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

  • Chandigarh | Former cricketer Harbhajan Singh files nomination for Rajya Sabha from Punjab. AAP nominated him as one of its candidates. pic.twitter.com/Gpk3mqxvG9

    — ANI (@ANI) March 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों सुखदेव सिंह ढींडसा (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल) और शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नामांकन दस्तावेजों की जांच मंगलवार को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 मार्च है. छह राज्यों में राज्यसभा की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है. मतगणना भी उसी दिन की जाएगी. चुनाव की प्रक्रिया दो अप्रैल से पहले पूरी हो जाएगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल ही में सम्पन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है. उसके सारे उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने की संभावना जताई जा रही है.

अभी राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के 3 सांसद हैं. पंजाब से पांच सदस्यों की जीत के बाद सदन में पार्टी सदस्यों की संख्या आठ हो जाएगी. इसके अलावा इस वर्ष जुलाई में भी पंजाब से राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. इन दोनों सीटों पर भी आम आदमी पार्टी जीत तय मानी जा रही है. इस तरह से जुलाई के बाद राज्यसभा में आप के सदस्यों की संख्या दस हो सकती है.

पढ़ें : बंगाल उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा व बाबुल सुप्रियो ने किया नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.