ETV Bharat / city

शिक्षा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के बड़े एलान, पढ़ें दोपहर तीन बजे तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 3:08 PM IST

शिक्षा क्षेत्र में सरकार के बड़े एलान, पढ़ें दोपहर तीन बजे तक की दस बड़ी खबरें
शिक्षा क्षेत्र में सरकार के बड़े एलान, पढ़ें दोपहर तीन बजे तक की दस बड़ी खबरें

शिक्षा क्षेत्र में सरकार के बड़े एलान, पांच साल में आएंगी 20 लाख नौकरियां, वित्त मंत्री सिसोदिया ने पेश किया 75,800 करोड़ रुपये का बजट, देश में कोविड-19 के 1,660 नये मामले, तेल की कीमतें रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बढ़ीं, योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर में जश्न का माहौल, रिक्शे पर 'सवार' होकर कोर्ट पहुंच गए भगवान भोलेनाथ जैसी कई बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

  • Delhi Budget 2022: शिक्षा क्षेत्र में सरकार के बड़े एलान, जानिए क्या कुछ है खास

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं, इस बजट में दिल्ली सरकार शिक्षा क्षेत्र से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण एलान करें हैं. यह घोषणाएं क्या है आइये जानते हैं...

  • Delhi Budget 2022 : पांच साल में आएंगी 20 लाख नौकरियां, मनीष सिसोदिया ने पेश किया 'रोजगार बजट'

दिल्ली विधानसभा में मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया जा रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया राज्य का बजट पेश कर रहे हैं. बजट के दौरान वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पांच साल में 20 लाख नौकरियां देने की बात कही है.

  • दिल्ली बजट सत्र: फिल्म शूटिंग के अनेक फायदे, मिलेगा सिंगल विंडो क्लीयरेंस

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साल 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है. ये बजट 75,800 करोड़ रुपये का है. मनीष सिसोदिया ने इस बजट को रोजगार बजट का नाम दिया है. इस बजट मुख्य केंद्र ‘दिल्ली फिल्म पॉलिसी’ रहेगी. आइये इसके बारे में जानते हैं...

  • Delhi Budget 2022: वित्त मंत्री सिसोदिया ने पेश किया 75,800 करोड़ रुपये का बजट, जानिए मुख्य बिंदु...

दिल्ली डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया आज दिल्ली विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट पेश कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च से अगले 29 मार्च तक चलेगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बजट में दिल्ली की जनता के लिए बड़े एलान हो सकते हैं.

  • देश में कोविड-19 के 1,660 नये मामले, 4,100 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 1,660 नए मामले सामने आए. वहीं अब उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 16,741 हो गई है. इसके साथ ही अबतक देश में 1,82,87,68,476 कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई.

  • पाकिस्तान: इमरान सरकार के 50 मंत्री गायब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है और वैसे वैसे उनके समर्थक मंत्री और नेताओं की संख्या में कमी हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि 50 मंत्री राजनीतिक मोर्चे से गायब चल रहे हैं

  • छपरा में शादी की रस्म निभा रही महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत

बेलगाम रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है. छपरा में शादी की रस्म निभा रही महिलाओं को ट्रक ने रौंदा है. जिसमें 4 महिलाओं की मौत हो चुकी है. वहीं पांच घायल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

  • तेल की कीमतें रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बढ़ीं : गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari ) ने पिछले चार दिनों में ईंधन की कीमतों में तीन बार की गई बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और यह स्थिति भारत सरकार के नियंत्रण से बाहर है (Oil prices increased due to Russia-Ukraine war) .

  • योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर में जश्न का माहौल, देखें वीडियो

लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आज योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनकी इस उपलब्धि को लेकर जहां उनकी कर्मभूमि यूपी में ग्रैंड शपथ ग्रहण समारोह रखा गया, वहीं उनकी जन्मभूमि उत्तराखंड में भी उनकी ताजपोशी का जश्न मनाया जा रहा है.

  • प्रशासन का मिला 'आदेश' : रिक्शे पर 'सवार' होकर कोर्ट पहुंच गए भगवान भोलेनाथ

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. यहां की एक तहसील कोर्ट के आदेश पर खुद भगवान शिव को 'पेश' होना पड़ गया. भगवान शिव रिक्शे पर सवार होकर तहसील न्यायालय पहुंचे. पिछले दिनों तहसील न्यायालय ने अवैध कब्जा के नाम पर 10 लोगों को नोटिस दिया था, जिसमें शिव भगवान भी शामिल है. कोर्ट ने उन्हें फिर से पेश होने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.