ETV Bharat / city

संसद परिसर में मच्छरदानी में क्याें सो रहे हैं ये सांसद, पढ़िये 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 11:04 AM IST

Top Ten News 11AM
Top Ten News 11AM

सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबराें में पढ़िये, दिल्ली के उपराज्यपाल ने प्राइवेट डिप्लोमा संस्थानों में फीस बढ़ाने का प्रस्ताव किया खारिज. संसद भवन में सांसदों ने मच्छरदानी में बिताई रात. CUET अगर नहीं हुई अच्छी, तो भी छात्रों के पास है कई विकल्प. मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना.अधीर रंजन के बयान पर संसद में आज भी हंगामे के आसार. और भी कई बड़ी खबरें पढ़िये एक क्लिक पर.

  • दिल्ली के उपराज्यपाल ने प्राइवेट डिप्लोमा संस्थानों में फीस बढ़ाने का प्रस्ताव किया खारिज

दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार के निजी डिप्लोमा संस्थानों में फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को एक साल के लिए टालने की सलाह देते हुए खारिज कर दिया है. उपराज्यपाल ने इस प्रस्ताव को जनहित में खारिज करने की बात कही.

  • निलंबन के खिलाफ 50 घंटे का विरोध- संसद भवन में सांसदों ने मच्छरदानी में बिताई रात

राज्यसभा से सस्पेंड हुए विपक्षी पार्टियों के सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन गुरुवार की रात भी जारी रहा. मच्छरों से परेशान सांसदों ने मच्छरदानी लगाकर अपनी नींद पूरी की.

  • CWG 2022 Opening Ceremony: सिंधु और मनप्रीत ने लहराया तिरंगा, खेलों की आधिकारिक शुरुआत

सिंधु और मनप्रीत बतौर ध्वजवाहक भारतीय दल के आगे तिरंगा को थामकर आगे बढ़े. पीछे चल रहे तमाम भारतीय एथलीट्स भी विश्वास से लबरेज दिखे. भारतीय दल में शामिल तमाम पुरुष एथलीट्स ब्लू शेरवानी और महिला एथलीट्स इसी रंग के कुर्ते में नजर आईं.

  • प्रेमिका को वीडियो कॉल किया फिर मां की साड़ी से फंदा लगा कर दे दी जान

न्यू उस्मानपुर में एक नाबालिग ने मां की साड़ी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि उसका किसी लड़की से प्रेम संबंध था. लड़के के परिजन लड़की पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आराेप लगा रहे हैं.

  • CUET अगर नहीं हुई अच्छी, तो भी छात्रों के पास है कई विकल्प : प्रो. हरप्रीत कौर

CBSE के अलावा कई राज्यों के बोर्डों ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. छात्रों के पास 12वीं के बाद और क्या विकल्प है या जिन छात्रों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की परीक्षा दी है या परीक्षा अच्छी नहीं हुई उनके पास अब क्या विकल्प है. इस संबंध में माता सुंदरी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. हरप्रीत कौर ने छात्राें काे ये सलाह दी.

  • इन राज्य के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना

देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.

  • अधीर रंजन के बयान पर संसद में आज भी हंगामे के आसार

राष्ट्रपति के लिए अधीर रंजन के बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. वह सोनिया गांधी से माफी की मांग कर रही है.

  • गाजियाबाद में पेट्रोल लेने आए कार सवार और पंपकर्मियों के बीच मारपीट, वीडियाे वायरल

गाजियाबाद में पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई. पेट्रोल पंपकर्मियों को पंप छोड़कर भागना पड़ा. पुलिस के आने की सूचना पर आरोपी भी पेट्रोल पंप के पास अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए. आइये जानते हैं, क्याें हुआ था विवाद.

  • World Tiger Day 2022: बाघ संरक्षण में सीटीआर अव्वल, ट्रिपल सेंचुरी की उम्मीद

हर साल 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2010 में की गई थी. वैश्विक स्तर पर बाघों के संरक्षण को लेकर भारत की स्थिति काफी अच्छी है. इस साल के यानी 2022 के आंकड़े आने बाकी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इस बार बाघों की संख्या 300 के पार आएगी.

  • भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 बाड़मेर में क्रैश...दोनों पायलट शहीद

बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात को भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश (Mig 21 crash in barmer) हो गया. विमान क्रैश होने के साथ ही मौके पर आग लग गई. प्लेन क्रैश में दोनों पायलट शहीद हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.