ETV Bharat / city

दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पढ़िये रात नाै बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 9:03 PM IST

रात नाै बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये, दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार. Alt News के संस्थापक मोहम्मद जुबैर को नहीं मिली राहत.स्वदेश विकसित ‘ड्रोन’ विमान की पहली सफल उड़ान. मुंबई में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, और भी बड़ी खबरें पढ़िये एक क्लिक पर.

top 10 @ 9 PM
top 10 @ 9 PM

  • दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, संक्रमण दर 5 फ़ीसदी के पार

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Increasing cases of corona in delhi) बढ़ने लगी है. एक दिन में 813 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर पांच फीसदी के पार चली गई है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है.

  • दिल्ली सरकार 10 जुलाई तक सिंगल यूज प्लास्टिक से नुकसान के बारे में बताएगी, 11 से जुर्माना

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, दिल्ली सरकार पहले 10 दिन लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे में जागरूक करेगी. इस दौरान पकड़े जाने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा. लेकिन अगर 10 जुलाई के बाद वह नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गये तो क्या कार्रवाई हाेगी, जानने के लिए पढ़ें खबर.

  • Alt News के संस्थापक मोहम्मद जुबैर को नहीं मिली राहत

दिल्ली हाईकोर्ट ने पत्रकार और फैक्ट चेक से जुड़ी वेबसाइट Alt news के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की पुलिस हिरासत के खिलाफ दायर याचिका पर फिलहाल कोई राहत नहीं दी है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

  • 15 जुलाई तक बढ़ी संपत्ति कर भरने की आखिरी तारीख, समय से टैक्स भरने पर मिलेगी अतिरिक्त छूट

दिल्ली नगर निगम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संपत्ति कर भरने की अंतिम तारीख को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही ऑफर रखा है कि अगर कर दाता संपत्ति कर को 15 जुलाई से पहले जमा कर देता है तो उसे संपत्ति कर में अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

  • दिल्ली में आज से प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना हुआ महंगा, सर्किल रेट में मिल रही छूट अब खत्म

दिल्ली में अब प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना महंगा हो गया है. दरअसल, सर्किल रेट पर मिल रही 20 फीसदी छूट को सरकार ने खत्म कर दिया है. इसे सरकार ने फरवरी 2021 में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद और अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शुरू किया था.

  • स्वदेश विकसित ‘ड्रोन’ विमान की पहली सफल उड़ान, डर से कांपेगा दुश्मन

भारत ने मानव रहित उड़ानों के विकास की दिशा में बड़ा कदम रखा है. शुक्रवार को डीआरडीओ ने ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर को उड़ाया (Flight of Autonomous Flying Wing Technology Demonstrator). कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज से इसने सफलतापूर्वक उड़ान भरी.

  • देश में मौजूदा हालात डर की वजह बन गए हैं, साथ मिलकर काम करना होगा : अमर्त्य सेन

नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रमुख अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन (Amartya Sen) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सेन ने कहा कि विभाजनकारी राजनीति भारत-पाक सीमा मुद्दे तक सीमित नहीं है, बल्कि अब हमें एक राष्ट्र के रूप में विभाजित किया जा रहा है.

  • शिंदे सरकार चार जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण का करेगी सामना

महाराष्ट्र सरकार चार जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी. दो दिवसीय सत्र का आयोजन 3 जुलाई से किया जाना है. शुक्रवार को भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया.

  • मुंबई में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मुंबई में गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बारिश के चलते शहर और उपनगरों के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  • Ratha Yatra 2022 भव्यता से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, देखिए भक्तिमय तस्वीरें

कहते हैं कि ईश्वर का हृदय से स्मरण करने मात्र से उनका साक्षात दर्शन हो जाता है. ऐसे में आज (1 जुलाई 2022) से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो चुकी है. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का रथ भव्यता के साथ भक्तों ने निकाला. तस्वीरों में कीजिए दर्शन..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.