ETV Bharat / city

ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार, उनकी कंपनियों की संपत्तियां कुर्क कीं, पढ़िये top 10 @ 9 pm

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:00 PM IST

देश और दिल्ली की रात नाै बजे तक की बड़ी खबराें में पढ़िये ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार, उनकी कंपनियों की संपत्तियां कुर्क कीं. राज्यसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 की चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार नगर निगमों के साथ 'सौतेली मां' जैसा व्यवहार कर रही है (Amit Shah Delhi municipal bill). राज्यसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया- ऑक्सीजन संकट से किसी राज्य में मौत की सूचना नहीं.

top 10 @ 9 pm
top 10 @ 9 pm

  • ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार, उनकी कंपनियों की संपत्तियां कुर्क कीं

ईडी (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की फैमिली से जुड़ी 4.81 करोड़ की संपत्तियों को अटैच कर लिया है. जैन के करीबी लोगों का कुछ ऐसी कंपनियों से रिश्ता था जिनकी धनशोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) के तहत जांच चल रही थी.

  • दिल्ली सरकार निगमों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही: अमित शाह

राज्यसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 की चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार नगर निगमों के साथ 'सौतेली मां' जैसा व्यवहार कर रही है (Amit Shah Delhi municipal bill).

  • राज्यसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया- ऑक्सीजन संकट से किसी राज्य में मौत की सूचना नहीं

सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर संसद में कहा कि अब तक किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली किसी मौत (Death Due To Oxygen Crisis) की पुष्टि नहीं की है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री (Minister of State for Health and Family Welfare) भारती प्रवीण पवार ने शून्यकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार कोविड-19 के संबंध में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नियमित भेजी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर कुल मामलों और इसके कारण होने वाली मौतों के आंकड़े रखती है.

  • यूजी में सीयूसेट के तहत छात्रों को मिलेगा एडमिशन, पीजी के लिए कल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में मेरिट आधारित एडमिशन नहीं, बल्कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के तहत छात्रों को एडमिशन मिलेगा. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला इस बार सीयूसेट के आधार पर मिलेगा.

  • रमजान में शार्ट लीव देने के आदेश पर दिल्ली जल बोर्ड ने 24 घंटे में ही लिया यू-टर्न

दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा रमजान के दौरान कर्मचारियों को दो घंटे की शॉर्ट लीव देने का आदेश जारी किया गया था. लेकिन विभाग के द्वारा 24 घंटे के अंदर ही यू-टर्न लेते हुए अपने इस आदेश को वापस ले लिया है.

  • केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ मामले के आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 30 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ के मामले में आठ आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच शुरुआती चरण में है. सीसीटीवी फुटेज इत्यादि की जांच की जा रही है, ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है. इसलिए आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की जाती है.

  • BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हर साल की तरह इस साल भी छह अप्रैल को स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मनाने जा रही है. स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम छह अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान 14 अप्रैल को अंबेडकर दिवस के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

  • यूक्रेन संकट : संसद में चर्चा, सिंधिया ने कहा- प्रधानमंत्री एक-एक नागरिक के रक्षक

रूस और यूक्रेन की लड़ाई (Ukraine Russia Conflict) शुरू हुए 40 दिनों से अधिक समय बीत चुका है. संसद में यूक्रेन संकट पर चर्चा के दौरान ऑपरेशन गंगा में व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोक सभा में बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के दौरान सरकार ने पूरी संवेदनशीलता से काम किया. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने एक-एक नागरिक के रक्षक के रूप में कमान संभाली.

  • यूपी के आगरा में 65 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो रहा कैंसिल

यूपी के आगरा में 65 हजार वाहनों का पंजीकरण कैंसिल (vehicle registration cancellation) किया जा रहा है. यह वाहन 15 साल या उससे ज्यादा पुराने हैं. ताज ट्रिपेजियम जोन (Taj Trapezium Zone) में ऐसे वाहनों को चलाने पर पाबंदी है.

  • यहां लगता है 'भूत-मेला', क्या आप भी विश्वास रखते हैं ?

झारखंड के पलामू जिले में हैदरनगर देवी धाम मंदिर है. चैत नवरात्र में यहां पर भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठी होती है. उनमें से कई लोग भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के लिए भी आते हैं. इस रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि उनकी कैसी श्रद्धा है. ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.