ETV Bharat / city

पढ़िए वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 8:33 PM IST

एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 दोपहिया वाहन बरामद किए है. स्पेशल स्टाफ ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार भी बरामद किया है. जबकि, वेस्ट जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने महिला ड्रग पेडलर को मोती नगर इलाके से गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से 16 किलोग्राम गांजा के साथ साथ लगभग साढ़े चार लाख कैश भी बरामद किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: वेस्ट जिले में बीते सप्ताह तिलक नगर थाना इलाके के तिलक विहार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सरेराह एक छात्रा पर चाकुओं से हमला किया गया. छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. अभी भी छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार हमला करने वाला खुद उसका दोस्त था. लड़की ने जब दोस्ती तोड़ी तो नाराज होकर उसने चाकू से हमला कर दिया. हालांकि, इस घटना में आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया.

इसके अलावा वेस्ट जिले के दो अलग-अलग थाना इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें दो लोग घायल हो गए. पहली घटना नारायणा इलाके के रिंग रोड पर हुई जब तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ता हुआ चार कारों में टक्कर मारता हुआ एक दुकान में जा घुसा. इसमें डंपर का ड्राइवर घायल हो गया.

वहीं, दूसरी घटना मायापुरी थाना इलाके में हुई जहां तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने एक ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा पर बैठकर अपने दफ्तर जा रही एक दिव्यांग महिला घायल हो गई. घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के बहाने एक व्यक्ति ने उसका पर्स ले उड़ा.

जनकपुरी कम्युनिटी सेंटर में आग लगने की घटना में बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर में फंसे पांच लोग धुएं की चपेट में आ गए. आग बुझाने के क्रम में एक फायर कर्मी को चोट आई. हालांकि, किसी की चोट गंभीर नहीं थी.

विकासपुरी थाना इलाके के पीवीआर कंपलेक्स में एक व्यक्ति ने टॉयलेट में खुद को बंद कर चाकू से हाथ का नस काट कर अपनी जान दे दी. पुलिस जांच में यह पता चल लगा कि उत्तम नगर का रहने वाला व्यक्ति डिप्रेशन में था और उसका इलाज भी चल रहा था.

विकासपुरी थाने के दो पुलिस वालों को एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में जिले के डीसीपी ने सस्पेंड कर दिया और विजिलेंस जांच के आदेश भी दे दिए. दरअसल रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई.

इसे भी पढे़ं: पढ़िये वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.