ETV Bharat / city

योगी आदित्यनाथ भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, पढ़ें सात बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 7:02 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में....

पढ़ें सात बजे तक की बड़ी खबरें
पढ़ें सात बजे तक की बड़ी खबरें

  • योगी आदित्यनाथ भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, कल लेंगे सीएम पद की शपथ

लखनऊ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया. योगी आदित्यनाथ आज ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वह शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

  • सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court Of India) ने गुरुवार को मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह (Parambir Singh) की याचिका को महाराष्ट्र पुलिस से केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bauru Of Investigation) (CBI) में स्थानांतरित करने का आदेश देते हुए राज्य सरकार को एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकी के संबंध में सभी रिकॉर्ड केंद्रीय एजेंसी को हस्तांतरित करने का आदेश दिया.

  • कश्मीरी पंडित फिर SC पहुंचे, नरसंहार की दोबारा जांच कराने की अपील

कश्मीरी पंडितों की संस्था 'रूट्स इन कश्मीर' ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है (Kashmiri pandits organisation moves sc). संस्था ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार मामले की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की अपील की है.

  • IPL 2022: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, जडेजा को मिली CSK की कमान

इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. धोनी की जगह अब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सीएसके की कमान सौंपी गई है.

  • जानिये! दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने सदन में क्याें कहा-'जान दे देंगे लेकिन, तिरंगा अब उसी जगह पर लगेगा'

मालवीय नगर विधानसभा के एक पार्क में विधायक सोमनाथ भारती के द्वारा तिरंगा लगाए जाने के दौरान रोकने के मामले को विधानसभा में उठाया गया. इसे लेकर दाेनाें पक्षाें के बीच काफी हाे हंगामा हुआ. मार्शल तक काे बुलाना पड़ा. जानिये आखिर क्याें दिल्ली के विधायक विधानसभा में हंगामा कर रहे हैं.

  • राघव चड्ढा ने विधानसभा स्पीकर को सौंपा इस्तीफा, राज्यसभा के लिए मिली शुभकामनाएं

राज्यसभा के लिए नामांकित होने के बाद राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा ने विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल को गुरुवार काे अपना इस्तीफा सौंप दिया. विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने उन्हें राज्यसभा जाने के लिए शुभकामनाएं दी.

  • गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोपी आनंद सुब्रमण्यम की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की गोपनीय सूचनाएं साझा करने के मामले में गिरफ्तार सह-आरोपी आनंद सुब्रमण्यम की जमानत याचिका खारिज कर दिया है. स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने जमानत खारिज करने का आदेश दिया.

  • नोएडा: सड़क हादसे में घायल किशोरी काे मदद का आश्वासन दे किया दुष्कर्म

नोएडा में सड़क हादसे में घायल किशोरी की मदद के बहाने कथित तौर पर दुष्कर्म करने जैसे हैवानियत का मामला सामने आया है. घटना थाना फेस-एक क्षेत्र के सेक्टर-5 के पास हुई. पुलिस ने गुरुवार काे आरोपी को बांस बल्ली मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

  • छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ियाबाद में मनचले युवक के फोन करके बार-बार परेशान करने पर एक नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर लिया. कविनगर इलाके में नाबालिग लड़की को राह चलते आरोपी परेशान किया करता था. अक्सर फोन करके भी वह उससे अनाप-शनाप बातें करता था. इसी से तंग आकर लड़की ने खुदकुशी कर ली.

  • थाने में क्या है ई-चिट्ठा का हाल, विजिलेंस को नजर रखने के आदेश

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को आसान बनाने के लिए ई-चिट्ठा सॉफ्टवेयर की शुरुआत की थी. अब इसकी जांच विजिलेंस से करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.