ETV Bharat / city

'एक मौका केजरीवाल को' कैंपेन चलाएगी दिल्ली सरकार, पढ़ें 1 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 12:56 PM IST

Read big news till 1 pm
Read big news till 1 pm

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह की मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली में 'एक मौका केजरीवाल को' कैंपेन चलाएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के जरिए देश को साधने की कोशिश में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब 'एक मौका केजरीवाल को' कैंपेन का एलान किया है. इसमें उन्होंने दिल्ली वालों से अपील की है कि सभी दिल्ली वाले अपना वीडियो बनाएं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर ये बताएं कि उन्हें दिल्ली का कौन सा काम पसंद आया.

  • फिलिस्तीनी संगठन हमास में मिले दिल्ली से चोरी हुए बिटकॉइन, 4 करोड़ से ज्यादा है कीमत

पश्चिम विहार में रहने वाले एक शख्स के बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो करेंसी (bitcoin and other crypto currency stolen) को बिना उनकी जानकारी के ट्रांसफर कर दिया गया. उस समय इनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये थी और आज के समय में इनकी कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपये है. छानबीन के दौरान यह पता चला है कि फिलिस्तीन की मिलिट्री विंग हमास के खाते में इस रकम का एक बड़ा हिस्सा गया था. इसके अलावा टेरर फंडिंग करने वाले संगठन एवं इजिप्ट में रहने वाले दो लोगों के खाते में भी यह रकम गई है.

  • लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की धमकी, विधायक पर लगाए आरोप

लोनी नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन रंजीता धामा ने लोनी के बीजेपी विधायक और प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर पर संगीन आरोप लगाते हुए आत्मदाह की धमकी दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर उनका पर्चा रद्द करवाने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर उनका पर्चा रद्द होता है, तो वह अपनी दोनों बेटियों के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह कर लेंगी. हाल ही में रंजीता धामा ने बीजेपी छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोनी विधानसभा सीट से नामांकन किया था.

  • Corona Update: देश में 24 घंटे में आए 3.06 लाख नए कोरोना मामले, पॉजिटिविटी रेट 20.75%

भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Corona Third Wave) का कहर जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि देश में आज बीते दिन से 27,469 कम मामले आए हैं. इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 मामले आए थे.

  • कोविड 19 के आगामी 14 दिन में चरम पर पहुंचने की संभावना: आईआईटी विश्लेषक

आईआईटी मद्रास के गणित विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. जयंत झा (Dr. Jayant Jha, Assistant Professor, Department of Mathematics, IIT Madras) ने बताया कि मुंबई और कोलकाता की आर-वैल्यू दर्शाती है कि वहां महामारी का चरम समाप्त हो गया है, जबकि दिल्ली और चेन्नई में यह अब भी एक के करीब है.

  • राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से सोमवार को संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे (PM Modi to interact with Bal Puraskar awardees).

  • जानिए आज क्या हैं दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के भाव

आईओसीएल (Indian Oil Corporation Limited) ने सोमवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं.

  • जानिए किन चार राशियों के लोगों को मिलेगी अच्छी नौकरी

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

  • #DelhiPollutionUpdate : बढ़ा प्रदूषण का जहर, सेहत को बड़ा खतरा, AQI 145

कोहरे और धुंध में लिपटे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. कई इलाकों में प्रदूषण स्तर में बदलाव भी देखने को मिला है. आज दिल्ली का AQI 145 दर्ज किया गया.

  • Viral Video में दिखा अनुष्का-विराट की बेटी का चेहरा, एक साल से छिपा रखा था

विराट-अनुष्का ने एक साल से छिपाकर रखा था वामिका का चेहरा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में एक वीडियो वायरल हो गई, जिसमें वामिका का चेहरा दिख गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.