ETV Bharat / city

पढ़ें दोपहर तीन बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 3:06 PM IST

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर तीन बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

  • Phulwarisharif Terror Module: संदिग्‍ध अतहर परवेज के मोबाइल में मिला नूपुर शर्मा का फोन नंबर और एड्रेस

पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई द्वारा मिशन इस्लामिक स्टेट (Mission Islamic State) की साजिश के खुलासे के बाद एनआईए, आईबी और पटना पुलिस लगातार तफ्तीश में जुटी है. रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच सही दिशा में जा रही है. देश विरोधी गतिविधियों को लेकर आगे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

  • Agneepath scheme: SC ने लंबित याचिकाएं दिल्ली HC को स्थानांतरित कीं

केंद्र की 'अग्निपथ' योजना को चुनौती देने वाली सभी जनहित याचिकाओं को आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी.

Vice President Election 2022 : विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने नामांकन भरा

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे.

हरियाणा के नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचला, मौके पर मौत

हरियाणा के नूंह जिले में अवैध खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचल दिया. बताया जा रहा तावड़ू डीएसपी सुरेंद्र सिंह अवैध खनन माफिया पर रेड करने गए थे.

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के मुकुंदपुर में पुलिस की छापेमारी, 10 नाबालिग बच्चियों को छुड़ाया

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर के एक घर पर छापेमारी कर 10 नाबालिग बच्चियों को बचाया गया है. इसमें एनसीपीसीआर और बीबीए की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • विमानों में तकनीकी खराबी को लेकर DGCA सख्त, स्पॉट चेकिंग के बाद दिया ये बड़ा निर्देश

हाल ही में कई विमानों में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण आपात लैंडिंग कराने के मामले सामने आए. इसे लेकर अब डीजीसीए ने सख्ती बरती है. डीजीसीए की ओर से विमानों में स्पॉट चेकिंग कराये गए, जिसके बाद फ्लाइट्स में कई खामियां भी नजर आईं. इन खामियों के मद्देनजर डीजीसीए ने एयरलाइंस कंपनियों को बड़ा निर्देश जारी किया, जिसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

  • केजरीवाल के सिंगापुर यात्रा को लेकर मनोज तिवारी ने साधा निशाना, जानें क्या कहा

केजरीवाल के सिंगापुर टूर को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब आपके पास एक भी विभाग नहीं है तो बिना विभाग के मुख्यमंत्री के रूप में देश में झूठ परोसने का काम कर रहे हैं. सिंगापुर जाकर विश्व भर के मेयरों को संबोधन में क्या बताओगे.

  • मशहूर गायक भूपिंदर सिंह का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

मशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बीते दिनों उन्हें मुंबई के क्रिटीकेयर एशिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

  • उपहार सिनेमा अग्निकांड के साक्ष्यों से छेड़छाड़ के दोषी अंसल बंधुओं की अपील खारिज

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सेशंस कोर्ट ने उपहार सिनेमा अग्निकांड के साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए गए अंसल बंधुओं की याचिका खारिज कर दिया है.

  • इंडिगो पर बरसे जयराजन, बोले- कभी भी इसके विमानों में यात्रा नहीं करेंगे

विमान में हाथापाई करने के मामले में केरल के सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे के संयोजक ई. पी. जयराजन और युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं पर विमानन कंपनी 'इंडिगो' ने विमान में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल के सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) के संयोजक ई. पी. जयराजन ने सोमवार को कहा कि वह और उनका परिवार कभी भी इंडिगो कंपनी के विमानों में यात्रा नहीं करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.