ETV Bharat / city

केजरीवाल के सिंगापुर यात्रा को लेकर मनोज तिवारी ने साधा निशाना, जानें क्या कहा

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:31 PM IST

केजरीवाल के सिंगापुर टूर को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब आपके पास एक भी विभाग नहीं है तो बिना विभाग के मुख्यमंत्री के रूप में देश में झूठ परोसने का काम कर रहे हैं. सिंगापुर जाकर विश्व भर के मेयरों को संबोधन में क्या बताओगे.

delhi update news
भाजपा सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौरा मामले को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिंगापुर की यात्रा को लेकर शोर-शराबा कर रहे हैं. मनोज तिवारी ने इसको अशोभनीय व्यवहार बताया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से पूछा जब आपके पास एक भी विभाग नहीं है तो बिना विभाग के मुख्यमंत्री के रूप में देश में झूठ परोसने का काम कर रहे हैं. सिंगापुर जाकर विश्व भर के मेयरों को संबोधन में क्या बताओगे. पूरे विश्व को यह बताने के लिए आप सिंगापुर जाना चाहते हैं कि दिल्ली के तीन मेयर आपके दरवाजे पर महीनों बैठे रहे उनसे मिलना भी मुनासिब नहीं समझा.

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को चलाने के लिए हर मोर्चे पर नाकाम हो गए हैं. इतिहास के सबसे निकम्मे मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें जाना जाएगा. क्योंकि यह पहला मौका है जब एक मुख्यमंत्री के पास न कोई मंत्रालय है न किसी विभाग की जिम्मेदारी. उन्होंने कहा कि एक ऐसा मुख्यमंत्री जो दिल्ली कि देश में फजीहत करा रहा है. अब विदेश में फजीहत कराने के लिए उनका उतावलापन जगजाहिर है. सिंगापुर जाने के बजाय दिल्ली के उन बस्तियों में जाकर दिल्लीवासियों का हाल पूछते, जिन्हें पीने का पानी नहीं मिल रहा है. जल भराव की समस्या से लोग परेशान हैं.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.