ETV Bharat / city

दिल्ली: रामगढ़िया बोर्ड ने सर्वसमत्ति से SAD के सरना गुट को दिया समर्थन

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:54 PM IST

सिख समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले रामगढ़िया बोर्ड ने 45 साल के बाद पहली बार शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) को सर्वसमत्ति से समर्थन दिया है. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली और रामगढ़िया बोर्ड के बीच गठजोड़ नए राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है. यह समर्थन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबधंन कमेटी के चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.

सरना गुट को समर्थन, Shiromani Akali Dal,  रामगढ़िया बोर्ड, Delhi News
दिल्ली में रामगढ़िया बोर्ड ने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) को दिया समर्थन

नई दिल्ली: सिख समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले रामगढ़िया बोर्ड ने 45 साल के बाद पहली बार शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) को सर्वसमत्ति से समर्थन दिया है. यह समर्थन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबधंन कमेटी के चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. रामगढ़िया समुदाय दिल्ली की सिख जनसंख्या में 40 फीसदी वोटर्स को प्रभावित कर सकता है. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली और रामगढ़िया बोर्ड के बीच गठजोड़ नए राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है.

रामगढ़िया समाज के मुख्य सदस्यों का स्वागत करते हुए सरना भाइयों ने सभी का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि रामगढ़िया समाज के साथ आने से हमें नया बल मिलेगा. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली आपके सभी अधूरे कार्यो को पूरा करेगी.पिछली कमेटियों ने पंथ को आगे ले जाने के नाम पर सिर्फ जुमला और खोखले वादे किए हैं.

दिल्ली में रामगढ़िया बोर्ड ने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) को दिया समर्थन

पढ़ें: दूसरी लहर के दौरान मुफ्त ऑक्सीजन वितरण करने वालों पर नहीं होगी कार्रवाई : दिल्ली सरकार

उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरूद्वरा कमेटी इतिहास के सबसे बुरे वक्त से गुजर रही है. हम सभी को एकजुट होकर पंथ को आगे ले जाने के लिए सेवा करना होगा. पार्टी महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने बताया कि रामगढ़िया समाज के लोग सिखी के आधारभूत सिद्धान्तों का पालन करने में विश्वास रखते हैं. इनके बहुमूल्य समर्थन से हमें पूरे दिल्ली में नया बल मिलेगा.

रामगढ़िया बोर्ड के प्रधान जतिंदरपाल सिंह गग्गी ने बताया कि वह परमजीत सिंह सरना एवं पटना साहिब के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह सरना के विचारों और पंथ के चढ़दी कलां के लिए कर रहे निःस्वार्थ प्रयासों को देखकर बोर्ड ने समर्थन का निर्णय लिया है. रामगढ़िया समाज के उम्मीदवारों को 8 से ज्यादा डीएसजीएमसी सीटों पर टिकट देने के लिए गग्गी ने प्रधान का शुक्रिया भी किया.

पढ़ें: AC वाले बंद जगहों में फैल सकता है कोरोना, HC ने केंद्र और दिल्ली सरकार को दिये ये निर्देश

स्वागत समारोह में बोर्ड के मुख्य सदस्य इंदरजीत सिंह बब्बू, महेंद्र सिंह भुल्लर (उपाध्यक्ष, आल इंडिया रामगढ़िया समाज), कुलवंत सिंह (जनरल सेकेट्री, आल इंडिया रामगढ़िया समाज), बलविंदर मोहन सिंह सन्धु (वाइस चेयरमैन), अवतार सिंह गुजी (सेकेट्री),गुरिंदर सिंह (कैशियर), करनैल सिंह (उपाध्यक्ष ), मनमीत सिंह (उपाध्यक्ष), चरणजीत सिंह रेनू, जगजीत सिंह पप्पू, करमजीत सिंह ( एक्जयूटिव मेम्बर), देविंदर सिंह पनेसर और गुरदेव सिंह काकू (ज्वाइंट सेकेट्री) मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.