ETV Bharat / city

दिल्ली में डीजल-पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध के कारण राजस्थान सीमा पर भीषण जाम

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 11:08 PM IST

राजस्थान सीमा पर भीषण जाम
राजस्थान सीमा पर भीषण जाम

दिल्ली सरकार ने डीजल पेट्रोल वाहनों पर रोक (ban on Petrol diesel vehicle Delhi) लगा दी है. इसके बाद शनिवार शाम को राजस्थान हरियाणा बॉर्डर से शाहजहांपुर तक लंबा जाम लग गया.

नई दिल्ली/अलवर: दिल्ली सरकार ने डीजल-पेट्रोल के वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है. जिसके बाद शनिवार की शाम से ही राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर से शाहजहांपुर तक लंबा जाम लग गया है. 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

लंबे जाम के चलते सवारी बसें, निजी वाहन और आवश्यक वस्तुओं के वाहन जाम में फंसे हुए हैं. लंबा जाम के चलते आमजन और सवारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ तो किसान आंदोलन की वजह से वाहन डायवर्ट किया गया है. दूसरी तरफ से दिल्ली में एंट्री बंद कर दिया गया है. जाम के कारण पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं इस जाम में एम्बुलेंस के फंस जाने से मरीज के परिवार वालों भी परेशान हो गए हैं.

राजस्थान सीमा पर भीषण जाम

यह भी पढ़ें. सड़क को अतिक्रमण से मुक्त बनाने पुलिस का विशेष अभियान

वनवे होने के कारण आड़े टेढ़े वाहनों के लग जाने से काफी दिक्कत हो रही है. जिससे प्रशासन की सांस फूली हुई है और वे जाम खुलवाने में जुटे हुए हैं. साथ ही पेट्रोल डीजल के छोटे-बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है. जिससे और दोगुनी समस्या बनी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.