सड़क को अतिक्रमण से मुक्त बनाने पुलिस का विशेष अभियान

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:26 PM IST

Dwarka Encroachment Removal in delhi

दिल्ली में सड़क जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए द्वारका जिले में सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत सड़क के किनारे लगे बोर्ड को हटाया गया.

नई दिल्ली : द्वारका जिले में जाम की समस्या को देखते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया है. इसी कड़ी में सड़क के किनारे लगे स्टैंडिंग बोर्ड को हटा दिया गया है.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार, द्वारका की सड़कों को जाम से मुक्त करने के लिए एक अभियान चलाया गया है. जिले के सभी थाने इलाके में ऐसे प्रॉपर्टी डीलर की पहचान कर उनके स्टैंडिंग बोर्ड को सड़क पर से हटाया जा रहा है, जिससे सड़कों पर गाड़ियों के आवागमन में कोई बाधा न आये.

पुलिस का विशेष अभियान

यह भी पढ़ें:- तिलक नगर मार्केट की सड़क पर अतिक्रमण, लोगों को हो रही दिक्कत

यह भी पढ़ें:-EDMC: सितंबर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान


इस अभियान के तहत अब तक 327 ऐसे प्रॉपर्टी डीलर के बोर्ड को अतिक्रमण के तहत सड़क पर पाया गये, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल सड़क से हटाते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया. सड़कों पर लगने वाले जाम और एक्सीडेंट से बचाव के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. जो आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.