ETV Bharat / city

नई दिल्ली स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा, दिन-रात मिलेंगे लज़ीज़ व्यंजन

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 5:34 PM IST

रेलवे महकमे ने अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित करने का फैसला किया है. अनुमान है कि इससे उत्तर रेलवे को एक साल में 60 लाख की आमदनी होगी. अब आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफर से पहले या बाद में रेल कोच में बैठकर रेस्टोरेंट के खाने का मज़ा ले सकेंगे.

Rail coach restaurant will be built at New Delhi station you will get delicious dishes day and night
Rail coach restaurant will be built at New Delhi station you will get delicious dishes day and night

नई दिल्ली : पुराने और बेकार पड़े रेलवे कोच के जरिए रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. रेलवे महकमे ने अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित करने का फैसला किया है. अनुमान है कि इससे उत्तर रेलवे को एक साल में 60 लाख की आमदनी होगी. अब आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफर से पहले या बाद में रेल कोच में बैठकर रेस्टोरेंट के खाने का मजा ले सकेंगे. उत्तर रेलवे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइड पर इस तरह का एक पहले चरण में रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है.



उत्तर रेलवे के CPRO दीपक कुमार ने बताया कि रेस्टोरेंट चलाने के लिए एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इस एग्रीमेंट के तहत रेलवे अपना एक कोच उपलब्ध कराएगा, लेकिन इसके बाद उसकी सजावट और खान-पान तैयार करने व ग्राहकों के बैठने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं करना कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली कंपनी की जिम्मेदारी रहेगी.

नई दिल्ली स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा, दिन-रात मिलेंगे लज़ीज़ व्यंजन

रेलवे के अधिकारी का कहना है कि यात्री किराए से अलग अपनी आमदनी बढ़ाने की कोशिश के तहत ही रेलवे महकमा इस तरह के रेस्टोरेंट्स खोलने का फैसला कर रहा है. रेलवे के मुताबिक अजमेरी गेट के सर्कुलेटिंग एरिया में यह रेस्टोरेंट स्थापित किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि अगले 1 से 3 महीने में यह रेस्टोरेंट काम करने लगेगा.

Rail coach restaurant will be built at New Delhi station you will get delicious dishes day and night
नई दिल्ली स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा, दिन-रात मिलेंगे लज़ीज़ व्यंजन

इस रेस्टोरेंट में यात्री को 24 घंटे खाने-पीने का सामान उपलब्ध होगा. सीपीआरओ के मुताबिक अक्सर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को रात के वक्त दिक्कत होती है क्योंकि सीपी के रेस्टोरेंट तब तक बंद हो जाते हैं. ऐसे में दिन-रात चलने वाला यह रेस्टोरेंट उनके लिए मददगार साबित होगा.

Rail coach restaurant will be built at New Delhi station you will get delicious dishes day and night
नई दिल्ली स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा, दिन-रात मिलेंगे लज़ीज़ व्यंजन

इसे भी पढ़ें : भोपाल में आहार रेल कोच रेस्टोरेंट लोगों के लिए खुला, हर प्रांत के भोजन का मजा ले सकेंगे यात्री
जबलपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भी रेलवे ने अपने पुराने कोच को रेस्टोरेंट में तब्दील करके इसे लोगों के लिए तैयार किया है. नीले रंग के कोच को एडवांस करके इसके सामने ग्रीन एरिया बनाकर पूरे एंबिएंस को शानदार बनाया गया है. पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर पुरानी non-functional रेलवे कोच को एक रेल कोच रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया है. इसके बारे में रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करके भी जानकारी दी थी. इसके साथ ही रेल कोच रेस्टोरेंट में इन कोच डिजाइनिंग और टेक अवे फूड रेस्टोरेंट भी बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.