ETV Bharat / city

आप के कारण भाजपा ने बदला गुजरात का CM- राघव चड्डा

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 4:59 PM IST

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसमें उन्होंने कहा कि भाजपा आप के कारण गुजरात के मुख्यमंत्री को हटाने को मजबूर हुई. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस अब Dead Opposition हो गई है.

राघव चड्डा
राघव चड्डा

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला. राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है, राजनीतिक प्रयोगशाला है. बावजूद इसके आम आदमी पार्टी ने सूरत में 27 सीट जीतकर आप पार्टी का परचम वहां लहराया. सूरत की जनता ने न बीजेपी को न ही कांग्रेस को वोट दिया और आम आदमी पार्टी को अपनी पसंद बनाया.


इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के कुर्सी छोड़ने को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात में बीजेपी का कुशासन रहा है और आम आदमी पार्टी के कारण ही आज बीजेपी ने अपने नाकाबिल सीएम को बदलने का निर्णय लिया और कांग्रेस मित्र विपक्ष से मृत विपक्ष बन गई है.

राघर चड्ढा ने कांग्रेस को dead opposition बताया.
राघव चड्ढा ने कहा कि जिस तरीके से कुछ राज्यों में बीजेपी सरकार सीएम बदल रही है, वह यह साफ दर्शाता है कि बीजेपी और कांग्रेस का खेल चल रहा है, 5 साल बीजेपी 5 साल कांग्रेस. लेकिन इन राज्यों में न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस एक मजबूत सरकार दे पाई है. राघव चड्ढा ने कहा कि इन राज्यों में आम आदमी पार्टी के आने के बाद जनता को लगा है कि एक मजबूत विपक्ष क्या होता है कांग्रेस पार्टी एक कमजोर विपक्ष है, लेकिन उसकी जगह आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ बना रही है. पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर सत्ता में बैठी बीजेपी को चुनौती दे रही है, जिसमें हम पूछ रहे हैं या तो काम करो या फिर कुर्सी छोड़ो.

सीएम अरविंद केजरीवाल फिर से आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक चुने गए


उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के विस्तार को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि आज 13 लाख परिवार सीएम केजरीवाल के बिजली गारंटी वादे से जुड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.