ETV Bharat / city

आइसोलेशन में रहने वाले सीनियर सिटीजन को उपलब्ध कराए जा रहे पल्स ऑक्सीमीटर

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:48 PM IST

महाराजा अग्रसेन अस्पताल और एनडी गुप्ता कोरोना रिलीफ ग्रुप ने प्रशासन को 50 पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए हैं. जिसे 60 वर्ष की अधिक उम्र वाले लोगों को बांटा जाएगा.

Pulse oximeters being provided to senior citizens who living in isolation
आइसोलेशन में रहने वाले सीनियर सिटीजन को उपलब्ध कराए जा रहे पल्स ऑक्सीमीटर

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में आइसोलेशन में रह रहे 60 वर्ष की अधिक उम्र वाले लोगों को पश्चिमी जिला प्रशासन की ओर से पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि वह घर बैठे रोजाना अपने शरीर में ऑक्सीजन स्तर को माप सकें.

उपलब्ध कराए जा रहे पल्स ऑक्सीमीटर
प्रशासन के अनुसार बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जिसमें मरीज को शुरुआत में यह अनुभव ही नहीं हुआ कि उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम हो रहा है और जब पता चलता तो, उस समय उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया करना चुनौतीपूर्ण हो जाता था. इसलिए प्रशासन द्वारा इस चुनौती से निपटने के लिए यह कदम उठा रही है.बता दें कि प्रशासन पल्स ऑक्सीमीटर का बंदोबस्त करने में जुटी थी, तभी बुधवार को पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल और एनडी गुप्ता कोरोना रिलीफ ग्रुप ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए प्रशासन को 50 पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए हैं.
Pulse oximeters being provided to senior citizens who living in isolation
पल्स ऑक्सीमीटर



17 दिन में स्वास्थ्य विभाग पल्स ऑक्सीमीटर वापस ले लेगा

17 दिनों की सफल आइसोलेशन अवधि को पूरा करने के बाद स्वास्थ्य विभाग पल्स ऑक्सीमीटर वापस ले लेगा और उसे सैनिटाइज करने के बाद दूसरे लोगों को उपलब्ध करा देगा. इस दौरान जिला उपायुक्त नेहा बंसल, कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. नीरज राय, कोरोना जांच केंद्र के नोडल ऑफिसर पदमाकर राम त्रिपाठी, डॉ मनोज गुप्ता, महाराजा अग्रसेन अस्पताल के महासचिव नरेश एरोन और एनडी गुप्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.