ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री का जन्मदिन आज, सुबह से ही जश्न मनाने में जुटे उनके समर्थक

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 12:39 PM IST

prime minister narender modi birthday celebrated in delhi
प्रधानमंत्री का जन्मदिन

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू सुबह से दो तीन जगहों पर कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं और अभी दिन भर वह अलग- अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं के आमंत्रण पर वहां प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए जाएंगे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर उनको चाहने वाले सुबह से ही जश्न मना रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपने जन्मदिन पर जन सेवा करने की अपील कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सुबह से ही पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग गतिविधियों में लिप्त होकर जनसेवा कर रहे हैं.

दिल्ली में मनाया जा रहा प्रधानमंत्री का जन्मदिन

दिल्ली प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ बांट रहे लड्डू

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू सुबह से दो तीन जगहों पर कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं और अभी दिन भर वह अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं के आमंत्रण पर वहां जन्मदिन मनाने के लिए जाएंगे. वे लड्डू बांटकर सबका मुंह मीठा कर रहे हैं.


मंडल स्तर पर मनाया जा रहा जन्मदिन

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे हैं सेवा सप्ताह के अंतर्गत बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष सहित जिले एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी से मिले दिशानिर्देश के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्यक्रम में लगे हुए हैं.

दिल्ली में मनाया जा रहा प्रधानमंत्री का जन्मदिन


इस तरह कर रहे जनसेवा

श्याम जाजू ने कहा कि कोई अस्पतालों में मरीजों को फल बांट रहा है. कोई वृक्षारोपण कर रहा है तो कोई कोरोना काल में दूसरों की मदद करने वालों के सम्मानित कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मना रहा है. उन्होंने कहा कि आज जब वे रास्ते से गुजर रहे थे तो एक जगह ऑटो रिक्शा वाले को जूस बांटते हुए देखा. विधानसभा क्षेत्रों की झुग्गियों में रहने वाले गरीब जरूरतमंदों के बीच फल का वितरण किया जा रहा है. गरीब बच्चों को स्टेशनरी का सामान बांटा जा रहा है. तो 70 वें जन्मदिन पर बुजुर्गों को सम्मानित किया जा रहा है. महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण, वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी माताओं बुजुर्गों को खाने की सामग्री भी वितरित की जा रही है.

श्याम जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया भर में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए लोग बना रहे हैं. शुभकामना संदेश वीडियो के जरिए को भेज रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.