ETV Bharat / city

दिल्ली में बिजली महोत्सव का आयोजन, घोंडा विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 5:34 PM IST

घोंडा विधायक ने गिनाई सरकारी की उपलब्धियां
घोंडा विधायक ने गिनाई सरकारी की उपलब्धियां

उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस खास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घोंडा विधायक अजय महावर शामिल हुए.

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट जिला अधिकारी द्वारा बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का थीम 'उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य' रखा गया. उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार सर्वोदय कन्या विद्यालय में ये कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में घोंडा विधायक अजय महावर शामिल हुए.

दिल्ली 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए, विद्युत मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के सहयोग से दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले के यमुना विहार C1 सर्वोदय कन्या विद्यालय उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य बिजली महोत्सव का आयोजन किया. बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग और बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक मंच के रूप में किया गया.


इस अवसर पर घोडा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक अजय महावर ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और सभा को संबोधित किए. उन्होंने विद्युत क्षेत्र में सरकार द्वारा की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डिस्टिक मजिस्ट्रेट गीतिका शर्मा ने मुख्य अतिथि अजय महावर का स्वागत किया. साथ ही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया.

अजय महावर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बिजली कंपनियों के सहयोग से चार लाख मेगा वाट तक पहुंचाया गया है. दो हजार 921 नए सब स्टेशनों का निर्माण किए गए. तीन हजार 926 सब स्टेशनों का विस्तार किया गया. देश के एक बड़े हिस्से के लिए बिजली अजूबा थी और लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर थे. गांव में साढ़े 12 घंटे तक बिजली मिलती थी, लेकिन आज हर गांव में 22 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति की जा रही है.

वहीं, नॉर्थ ईस्ट जिले की डिस्टिक मजिस्ट्रेट गीतिका शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजधानी दिल्ली में बिजली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के तहत दिल्ली की जनता को बिजली बचाने के सुझाव दिए जा रहे हैं. बिजली रहेगी तो आगे चलकर बच्चों का भविष्य में भी सुधार होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.