ETV Bharat / city

DTC बसों में सफर करना हुआ आसान, पोस्टर से मिलेगी सीट की जानकारी

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:43 PM IST

कोरोना माहमारी की वजह से बसों में केवल 17-20 यात्रियों को सफर करने की अनुमति है. ऐसे में यात्रियों के लिए बस में सीट है या नहीं इसके लिए बसों में रेड व ग्रीन पोस्टर लगाए जा रहा है.

Poster will give information about the seat in DTC buses
DTC बसों में पोस्टर से मिलेगी सीट की जानकारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना माहमारी की वजह से बसों में 17-20 यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति है. लेकिन ये दिशा-निर्देश लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. इनमें से एक मुख्य कारण था कि किस बस में यात्री को चढ़ना है और किस बस में नहीं चढ़ना. इसका पता लगाने के लिए प्रशासन ने बसों में रेड और ग्रीन पोस्टर की व्यवस्था की है.

DTC बसों में पोस्टर से मिलेगी सीट की जानकारी

यात्रियों को होगी आसानी

बसों की कम सर्विस के चलते लोगों को घंटों बस का इंतजार करना पड़ता था. बस आते ही चढ़ने के लिए लोगों में रेस लग जाती थी. जिसके बाद डीटीसी की सभी बसों में अगर यात्रियों के लिए जगह होगी तो ग्रीन पोस्टर लगा होगा जिसमें लिखा होगा सीट उपलब्ध है और रेड कार्ड लगा होगा तो उसमें लिखा होगा सीट उपलब्ध नहीं है. इससे यात्रियों में मारामारी नहीं होगी और वह तसल्ली से पता कर पाएंगे कि किस बस में वह सफर तय कर सकते हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.