ETV Bharat / city

सड़कों पर बहती हैं नालियां, ऐसी हैं दिल्ली की ये कॉलोनियां

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 9:12 PM IST

राजधानी दिल्ली के विकास नगर की मुख्य सड़कें नालों के गंदे से पानी तर रहती हैं. जिस वजह से यहां के लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. लोगों का आरोप है कि उनकी इन समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है.

विकास नगर में जलभराव की समस्या
विकास नगर में जलभराव की समस्या

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बारिश के मौसम में जलभराव तो सामान्य दिनों में नालों का गंदा पानी सड़कों पर होने से लोगों की समस्याओं का अंत होते नहीं दिख रहा है. कहने को तो यह देश की राजधानी दिल्ली का ही हिस्सा है, लेकिन इसके हालात किसी दूर-दराज के गांव-देहात से भी गए बीते हैं. दिल्ली के विकास नगर की सड़कें नालियों के गंदे पानी से तर रहती हैं. यहां से आने जाने वाले लोगों कई तरह की परेशानियों सामना करना पड़ता है. विकास नगर के स्थानीय निवासियों की मानें तो यहां के ऐसे हालात साल के 12 महीने रहते हैं. शायद ही ऐसी कोई मौसम हो जब यहां की नालियों में बहने वाला गंदा पानी सड़कों पर न बहता हो.

विकास नगर की मुख्य सड़कों के साथ आसपास की कॉलोनियों के साथ उत्तम नगर जाने वाला रास्ता यहां पर बहने वाली नालियों के गंदे पानी से तर रहता है. सड़क में हमेशा पानी भरा होने की वजह से कई बार लोगों की आवाजाही भी प्रभावित होती है. साथ ही सड़क छतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है. सड़क के हाल ऐसे हैं जैसे मानो यह पानी इन नालों का न होकर बारिश का हो. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर नालियों के ओवरफ्लो के कारण ऐसी स्थिति निर्मित होती है. यहां के हालात पिछले कई सालों से ऐसी ही हैं. यहां की स्थितियों पर ध्यान देने वाला भी कोई नहीं है.

विकास नगर में जलभराव की समस्या

ये भी पढ़ें- जलभराव और गंदगी के कारण वजीराबाद के लोग नाराज, चुनाव को लेकर चेताया

विकास नगर की इस सड़क के दोनों तरफ कई जगह पर दुकानें हैं. छोटे-मोटे मार्केट भी हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो बारिश के मौसम में सड़कों पर बहना वाला यह गंदा पानी दुकानों में घुस जाता है, जिससे इन दुकान मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. यह समस्या इस इलाके में पिछले कई सालों से बनी हुई है. लोगों का आरोप है जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों उनकी इस समस्या को सुनना नहीं चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- घर में खड़ी कार में लग गई जंग, सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ है, ये हाल-ए-दिल्ली है

यह सिर्फ किसी एक इलाके की समस्या नहीं बल्कि इस तरह की बुनियादी समस्याएं दिल्ली के कई इलाकों मैं पिछले कई सालों से बरकरार हैं. बावजूद इसके लोगों की परेशानियों की तरफ कोई ध्यान देना नहीं चाहता. बारिश के मौसम में हालात और बुरे हो जाते हैं. आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का जीवन दूभर हो जाता है. कहने को भले ही यह देश की राजधानी है लेकिन सड़क, नाली और गंदगी जैसी बुनियादी समस्याओं से यहां के लोग हमेशा परेशान रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.