ETV Bharat / city

चिराग दिल्ली का बदहाल पार्क, खस्ता जिम, वाहन पार्किंग और कूड़े के ढेर में हुआ तब्दील

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:28 PM IST

दिल्ली के चिराग दिल्ली क्षेत्र में निगम पार्षद के जरिए निर्माण कराया गया पार्क वाहनों की पार्किंग में तब्दील हो गया है. पार्क में कतारों में खड़े वाहनों के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Chirag Delhi park condition
चिराग दिल्ली के पार्क की हालत

नई दिल्ली: दिल्ली के चिराग दिल्ली क्षेत्र के वार्ड नंबर 88s के लोग इलाके में बने पार्क में वाहन खड़े किए जाने की दिक्कत से परेशान है. लोगों की शिकायत है कि पार्क को लोगों के घूमने फिलने के लिए बनाया गया था लेकिन वाहनों की वजह से पार्क में आने में लोगों को परेशानी हो रही है.

चिराग दिल्ली के पार्क की हालत

ये भी पढ़ें: नजफगढ़: तुड़ा मंडी चौक के पास सड़क धंसी, ट्रक फंसा

कबाड़ में तब्दील हुआ पार्क

आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद पूजा जाखड़ ने इलाके में पार्क का निर्माण स्थानीय बच्चों और लोगों की सुविधा के लिए किया था, जिससे लोग पार्क में घूमने आ सके और पार्क में लगे जिम का आनंद ले सके, लेकिन वाहन पार्किंग की समस्या से लोग पार्क में न आने के लिए मजबूर है. साथ ही पार्क में लगे जिम की हालत खस्ता हो चुकी है. जिम पूरी तरह से टूट-फुट कर कबाड़ की तरह एक कोने में पड़ा हुआ है. इस कारण से इलाके के लोग न ही पार्क का आंनद ले पा रहे हैं और ना ही जिम का, जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.