ETV Bharat / city

ज्वाला नगर में शुरू हुआ पॉलि क्लीनिक, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 10:56 PM IST

दिल्ली की सभी विधानसभाओं में चार पॉली क्लीनिक खोलने का लक्ष्य रखा गया है. उनकी शाहदरा विधानसभा में पहला पॉली क्लीनिक शुरू हो गया है.

पटियाला हाउस कोर्ट
पटियाला हाउस कोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने पूर्वी दिल्ली के ज्वाला नगर इलाके में चंद्रशेखर आम आदमी पॉली क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक व दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल मौजूद रहे. राम निवास गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार दिल्ली के अलग-अलग इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खोलने के बाद पॉली क्लीनिक भी बना रही है.

इस पॉली क्लीनिक में ओपीडी सुविधा के अलावा अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और ईसीजी जैसी जांच की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं. राम निवास गोयल ने बताया कि यह पॉली क्लीनिक जीटीबी अस्पताल की देख रेख में चलेगा. इस क्लीनिक में ज़ीटीबी के डॉक्टर सेवा देंगे. इससे जीटीबी अस्पताल पर भी भार कम होगा.

ज्वाला नगर में शुरू हुआ पॉलि क्लीनिक


यहां मेडिसिन, गायनोकोलॉजिस्ट के अलावा अलग के अलावा तमाम तरीके की सुविधा मिलेगी. कुछ सुविधाएं रोजाना मिलेंगी जबकि कुछ हफ्ते में दो दिन मिलेंगी. गंभीर मरीज़ों को इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर किया जाएगा जहा इलाज निःशुल्क होगा.

यह पॉली क्लीनिक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक काम करेगा. इन पॉली क्लीनिक में मामूली संचालन प्रक्रियाओं, ड्रेसिंग और प्लास्टर की सुविधा भी होगी. अन्य सेवाएं जैसे रेडियोलॉजिकल सेवाएं जैसे अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे भी उपलब्ध होगा. ईसीजी की सुविधा भी दी जाएगी. पैथोलॉजिकल परीक्षणों के लिए सेंपल का संग्रह निकटतम आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक के सहयोग से किया जाएगा.

यह दिल्ली के एक एकीकृत तीन-स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल मॉडल का एक बड़ा उदाहरण है, जहां प्राथमिक स्तर पर आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है, यदि आवश्यक हो, तो रोगी को पॉली क्लीनिक में इलाज किया जाता है और यदि एड्मिशन की आवश्यकता होती है तो रोगी को रेफर किया जाता है.

यदि किसी व्यक्ति को किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या के इलाज की आवश्यकता है, तो उन्हें इस पॉली क्लीनिक में भेजा जाएगा और जीटीबी अस्पताल के अंतर्गत इनका इलाज़ किया जाएगा. पॉली क्लीनिक में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जैसी सुविधाओं में भी होगा. इसके अलावा मैडिसन, मदर-चाइल्ड गायनेकोलॉजिस्ट एवं फिजिशियन की सुविधाएं भी दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने किया निर्माणाधीन अस्पतालों का दौरा

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.