ETV Bharat / city

दिल्ली-NCR में 'खतरनाक' हुआ प्रदूषण, AQI पहुंचा 400 के पार

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:57 AM IST

नए साल के पहले दिन भी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 413 दर्ज किया गया जो खतरनाक की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली में कई अन्य ऐसे भी इलाके हैं जहां का एयर इंडेक्स 450 के आंकड़े को पार कर चुका है.

Pollution levels rise in Delhi-NCR
प्रदूषण का बढ़ा स्तर

नई दिल्ली: राजधानी के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार कर चुका है. ये वो आंकड़ा है जो खतरनाक श्रेणी में आता है. चौंकाने वाली बात ये है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है. क्योंकि इन दिनों दिल्ली एनसीआर में हवा की गति सामान्य है. जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं. अधिकारियों का मानना है कि दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले लगभग खत्म हो गए हैं. लेकिन घरेलू कारणों के चलते दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा.

प्रदूषण का बढ़ा स्तर

क्षेत्रवार AQI के आंकड़े

अलीपुर 407
अशोक विहार 434
आया नगर 422
बवाना 461
डीटीयू 435
द्वारका सेक्टर-8 445
आईटीओ 424
जहांगीरपुरी 438
मुंडका 453
नरेला 431
ओखला 440
रोहिणी 456
Intro:नई दिल्ली : नए साल के पहले दिन भी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 413 दर्ज किया गया जो खतरनाक की श्रेणी में आता है.इसके साथ ही दिल्ली में कई अन्य ऐसे भी इलाके हैं जहां का एयर इंडेक्स 450 के आंकड़े को पार कर चुका है.


Body:अभी और बढ़ेगा प्रदूषण :
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है. क्योंकि इन दिनों दिल्ली एनसीआर में हवा की गति सामान्य है. जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं. अधिकारियों का मानना है कि दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले लगभग खत्म हो गए हैं. लेकिन घरेलू कारणों के चलते दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा.


Conclusion:क्षेत्रवाद प्रदूषण के आंकडें (PM2.5)

अलीपुर 407
अशोक विहार 434
आया नगर 422
बवाना 461
डीटीयू 435
द्वारका सेक्टर 8 445
आईटीओ 424
जहांगीरपुरी 438
मुंडका 453
नरेला 431
ओखला 440
रोहिणी 456
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.