ETV Bharat / city

दिल्ली एनसीआर में फिर से बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, AQI 300 के पार पहुंचा

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:43 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 दर्ज किया गया.

pollution-levels-rise-again-in-delhi-
दिल्ली में प्रदूषण का पहरा.

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर 300 के आंकड़े के पार पहुंच गया. सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 दर्ज किया गया, जो गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक जहांगीरपुरी और बवाना का एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 347 और 350 दर्ज किया गया जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.



और बढ़ेगा प्रदूषण

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई है. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों धूल के कण हवा में जमने लगे हैं, जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से कम है, जिसका साफ असर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से देखा जा सकता है.

pollution-levels-rise-again-in-delhi-
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

डीटीयू 307

आईटीओ 295

जहांगीरपुरी 347

लोधी रोड 198

मंदिर मार्ग 258

मुंडका 310

द्वारका 391

नजफगढ़ 276

नरेला 340

रोहिणी 325

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.