ETV Bharat / city

डेंगू-मलेरिया से अभी संभलना जरूरी, बढ़ते मामलों के बीच आरोपों की राजनीति

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 12:34 PM IST

दिल्ली में मानसून के आगमन के साथ ही जल जनित बीमारियों का मामले भी बढ़ने लगे हैं, जिसके तहत कोर्ट ने निगम को इस पर नियंत्रण करने को कहा है. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष और आप नेता विकास गोयल ने निगम में शासित भाजपा सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

Increasing cases of dengue malaria in Delhi
दिल्ली में डेंगू मलेरिया के बढ़ते मामले

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में मानसून की बारिश की शुरुआत होने के बाद जल जनित बीमारियों के मामलों में तेजी देखी गई है. जहां पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 8 मलेरिया के चार मामले देखने को मिले हैं. तेजी से बढ़ रहे जल जनित बीमारियों के मामलों को देखते हुए कोर्ट ने भी निगम को इन बीमारियों को नियंत्रण करने के लिए समुचित कदम उठाने के लिए कहा है. कोर्ट ने अपने आदेश में दिल्ली की तीनों नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद दिल्ली छावनी परिषद सहित दिल्ली सरकार को जल जनित बीमारियों के मद्देनजर सख्त कदम उठाने के लिए कहा है, जिससे इन बीमारियों को फैलने से रोका जा सके और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

कोर्ट में अगली सुनवाई 16 सितंबर को तय की है.इससे पहले दिल्ली की तीनों नगर निगम ने कोर्ट में बात रखते हुए कहा कि जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए निगम लगातार काम कर रही है. महा अभियान चलाया जा रहा है. डीबीसी कर्मचारी लगातार लार्वा की चेकिंग कर रहे हैं और एंटी लारवा दवाई का स्प्रे भी कर रहे हैं.

इस बीच नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष और आप नेता विकास गोयल ने निगम में शासित भाजपा की सरकार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के नेता अपनी जिम्मेदारियों को भली भांति तरीके से नहीं निभा रहे हैं. उन्हें पता है कि अगले 6 से 8 महीने में उनकी विदाई होने वाली है. ऐसे में वह सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के माध्यम से अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. उन्हें दिल्ली की जनता की कोई चिंता नहीं है. अभी तक जल जनित बीमारियों के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में दवाइया तक नहीं खरीदी गई है. जिसकी वजह से तेजी के साथ बीमारियों के मामले सामने आ रहे हैं.

दिल्ली में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते मामले
विपक्ष द्वारा आरोपों का जवाब देते हुए नॉर्थ एमसीडी नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि निगम अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से निभा रही है. लेकिन राजधानी के अंदर लगातार मच्छर जनित बीमारियों की जनसंख्या बढ़ रही है. जो बेहद चिंताजनक है, एक भी मामला सामने नहीं आना चाहिए था. लेकिन अगर मामले सामने आ रहे हैं तो इसकी जिम्मेदारी सरकार भी है क्योंकि दिल्ली सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले बड़े नालों की सफाई नहीं की और नालों की सफाई ना होने से गंदगी में भरे पड़े बड़े नालों के अंदर पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष मच्छरों के उत्पत्ति ज्यादा हुई है.फिर भी निगम अपनी तरफ से जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से निभा रही है. लगातार ना सिर्फ संपत्तियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है बल्कि लगातार दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.पिछले एक हफ्ते में तेजी के साथ दिल्ली के अंदर जल जनित बीमारियों के मामले बड़े है.जिसमे डेंगू के 8ओर मलेरिया के 4 मामले शामिल है. जिसको लेकर नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष ने सत्ता में शासित भाजपा के ऊपर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि भाजपा नेता सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है. वहीं नेता सदन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से निभा रही है.लेकिन दिल्ली सरकार ने अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई है. बहरहाल जल जनित बीमारी के मद्देनजर दिल्ली की तीनों निगमों को कोर्ट में जवाब दाखिल करना है कि उन्होंने क्या कुछ इंतजाम किए थे और किस तरह से उन्होंने अपनी योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाया है.

जल जनित बीमारियों के लगातार बढ़ते मामलों पर आमने सामने आप भाजपा, बीते 1 हफ्ते में डेंगू मलेरिया के मामलों में आई तेजी,डेंगू के 8 मलेरिया के 4 मामले आए सामने,कोर्ट ने भी मांगा जल जनित बीमारियों के मद्देनजर किए गए इंतजामों को लेकर निगम से जवाब, विपक्ष का आरोप निगम में नहीं निभाई अपनी जिम्मेदारी, ना ही निगम ने बीमारियों के मद्देनजर खरीदी कोई दवाई, विपक्ष का काम महज आरोप लगाना निगम कर रही है अपना काम.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.