ETV Bharat / city

शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने किया विरोध

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 7:12 PM IST

कांग्रेस ने किया विरोध
कांग्रेस ने किया विरोध

दिल्ली में बुलडोजर की कार्रवाई से लगातार विपक्ष लामबंद है. शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने को लेकर राजनीति गरमा गई है. दिल्ली कांग्रेस ने बीजेपी की एमसीडी पर हमला बोला है.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सुर्यान ने बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में भी बुलडोजर चलेगा क्योंकि यहां लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. वहीं, दिल्ली कांग्रेस ने इसका विरोध किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे भाजपा सरकार की मनमानी बताई है. आरोप है कि एमसीडी में भाजपा की इतने सालों से सरकार होने के बावजूद अतिक्रमण को हटाया नहीं गया, बल्कि अतिक्रमण को पूरी दिल्ली में बसाया गया है.

मेयर मुकेश सुर्यान के मुताबिक भाजपा दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है. दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों ने बहुत जगहों पर कब्जा किया हुआ है. शाहीन बाग में सरकारी जगहों पर अतिक्रमण है, सरिता विहार, कालिंदी कुंज में लोगों ने कॉलोनी काट कर अवैध कब्जा किया हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने सर्वे किया था अब रिपोर्ट आ गई है. कितना और जहां अतिक्रमण है अब उस पर वैसे ही कार्रवाई की जाएगी.

अनुज आत्रेय दिल्ली कांग्रेस
वहीं, दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुआ कहा कि सरकार दिल्ली को तहस-नहस करना चाहती है. दिल्ली की अमन शांति को पूरी तरीके से खत्म करना चाहती है. इतने सालों से एमसीडी में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी दिल्ली के अतिक्रमण को केवल बसाया गया ना कि इन्हें खत्म किया गया और अब आम लोगों को परेशान करने के लिए भाजपा बुलडोजर की राजनीति करने पर आमादा है.

इसे भी पढ़ें: SDMC के मेयर ने कहा-जहांगीरपुरी के बाद शाहीन बाग, सरिता विहार और जैतपुर में चलेगा बुलडोजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Apr 27, 2022, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.