ETV Bharat / city

अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का अभियान, कापसहेड़ा चौक से गुड़गांव बॉर्डर तक मचा हड़कंप

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 8:13 AM IST

स्थानीय पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ ही एमसीडी की टीम ने मिलकर ओल्ड गुड़गांव रोड कापसहेड़ा चौक से गुड़गांव बॉर्डर तक सड़क किनारे लगे अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ एक ड्राइव चलाया. पुलिस के मुताबिक अतिक्रमण हटने के बाद आम लोगों को आवागमन में आसानी होगी.

Police took action regarding encroachment at Gurugram border
एंक्रोचमेंट पर कार्रवाई, सड़क किनारे पड़ी गाड़ियों को भी हटाया गया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी ने ओल्ड गुड़गांव रोड कापसहेड़ा चौक से गुड़गांव बॉर्डर तक सड़क किनारे लगे अतिक्रमण पर कार्रवाई की. साथ ही रोड किनारे खड़ी पुरानी गाड़ियों को भी एमसीडी ने सीज कर दिया.

एंक्रोचमेंट पर हुई कार्रवाई

बता दें कि स्थानीय पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ ही एमसीडी की टीम ने मिलकर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ एक ड्राइव चलाया. जिसमें ट्रैफिक एसीपी सतीश कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामकुमार, एसआई मदन सिंह, एएसआई किशोर, हेड कांस्टेबल जोगिंदर, कांस्टेबल रमेश, अजीत और पायलट मीणा शामिल थे.

कापसहेड़ा थाने से हेड कांस्टेबल दीवान सिंह और कांस्टेबल समरजीत ने मिलकर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को भी उठाया और काफी समय से खड़ी गाड़ियों को एमसीडी ने जप्त कर लिया है. क्योंकि सड़क किनारे जब गाड़ियां खड़ी होती है, तो भयंकर जाम लगता है. जिससे आवागमन प्रभावित होता है. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी ने ये काम किया है.


3 घंटे चली कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक अतिक्रमण हटने के बाद आम लोगों को आवागमन में आसानी होगी. साथ ही बता दें कि एंक्रोचमेंट के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बुधवार दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5 तक अभियान चलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.