ETV Bharat / city

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी हो चुके हैं साइबर फ्रॉड का शिकार

author img

By

Published : May 27, 2022, 7:13 PM IST

Police Commissioner Rakesh Asthana has also become a victim of cyber fraud
Police Commissioner Rakesh Asthana has also become a victim of cyber fraud

साइबर ठगी का शिकार दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी बन चुके हैं. उन्होंने बताया कि शातिर ठगों ने उनसे भी चालीस हजार रुपए की ठगी कर ली थी. ये बातें उन्होंने साइबर अपराधियों से लोगों को सावधान रहने की नसीहत देते हुए कही.

नई दिल्ली : साइबर ठगी का शिकार दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी बन चुके हैं. उन्होंने बताया कि शातिर ठगों ने उनसे भी चालीस हजार रुपए की ठगी कर ली थी. ये बातें उन्होंने साइबर अपराधियों से लोगों को सावधान रहने की नसीहत देते हुए कही. उन्होंने बताया कि जब वह BSF में कार्यरत थे तो उनके साथ कुछ साइबर अपराधियों ने महज घंटे भर के भीतर 40 हजार की ठगी की थी. अहमदाबाद में उनके खाते से साइबर ठगों ने ये रकम उड़ा ली थी.

पुलिस क्मिश्नर ने बताया कि वह अहमदाबाद से लौट रहे थे. इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर आधार कार्ड वेरिफिकेशन मैसेज आने शुरू हुए. जिस पर रिस्पॉन्स करते ही खाते से चालीस हजार रुपए उड़ा लिए गए. इस मामले की छानबीन में साइबर ठगों का गिरोह सामने आया. इस पूरे नेटवर्क में अनपढ़ और गंवार लोग शामिल थे.

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी हो चुके हैं साइबर फ्रॉड का शिकार

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लोगों को ठगी से आगाह करते हुए सावधान रहने की नसीहत दी. उन्होंने बताया कि जब भी कोई लेन-देन करें या जब भी आधार कार्ड या पैन कार्ड देना पड़े तो उसकी पूरी तहक़ीक़ात कर लें. क्योंकि इन दस्तावेजों के जरिए कोई भी आपके साथ ठगी कर सकता है.

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी हो चुके हैं साइबर फ्रॉड का शिकार
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी हो चुके हैं साइबर फ्रॉड का शिकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.