ETV Bharat / city

सोने की चेन छीनने की वारदात में तीन पकड़े गए

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:16 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छिनैती की वारदात में तीन लोगों को पकड़ा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी में आपराधिक मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस इन पर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन उन कार्रवाइयों का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. लूट की नीयत से निकले तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि उत्तम नगर इलाके में रहने वाली एक युवती ने सूचना दी कि बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. 24 घंटे के अंदर बदमाशों को पकड़ लिया गया.

लूटपाट के मामलों में हो रही बढ़ोतरी

बदमाशों के पास से पुलिस ने चेन बरामद कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि बदमाश ई रिक्शा के ड्राइवर हैं. शॉर्टकट में पैसा कमाने के लालच वारदात को अंजाम दिए थे. इसमें से एक का नाम पता चल पाया है, जिसका नाम रोहित है. रोहित के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्द हैं. इशमें धमकी, फिरौती और अपहरण के मामले शामिल हैं. ये सभी मुकदमें नांगलोई और मंगोलपुरी थाने में दर्ज हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.